हम सबकी फैशन वॉडरोब में कुछ ऐसी आउटफिट्स होती हैं जिन्हें पहनकर हम स्लिम दिखते हैं और वही कुछ ऐसी भी जो हमें हैवी दिखाती है। इसके पीछे जिम्मेदार है हमारी ड्रेस का कलर, फैब्रिक और प्रिंट्स, जिन्हें पहने से स्लिम लुक मिलता है। अगर आप कलर, फैब्रिक और प्रिंट्स पर ध्यान नहीं देती है, तो ये आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकता हैं। अगर आपकी बॉडी थोड़ी हैवी है, और आप स्लिम दिखना चाहती है, तो आपको आउटफिट के स्टाइल के साथ ही उसके कलर, फैब्रिक और प्रिंट्स का भी खास ध्यान रखने की जरूरत हैं।
स्लिम दिखने के लिए किस कलर, फैब्रिक और प्रिंट्स की ड्रेस पहनें What Color, Fabric and Prints to Wear Look Slimmer Fashion Tips in Hindi
यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फैशन टिप्स जो आपको ऐसे आउटफिट खरीदने में मदद करेंगे, जिन्हे पहनकर आप स्लिम लुक (How to Look Slim) पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में –
डार्क कलर शेड्स को करें शामिल
फ्रैबिक पर भी दें ध्यान
प्लस साइज की कैटेगरी के लोगों को क्रेप, सैटिन, वूलन, शिफॉन या जॉर्जेट, लाइटवेटेड सिल्क जैसे हल्के फैब्रिक चुनना चाहिए। बहुत ज्यादा मोटे फैब्रिक के कपड़े इन्हें और भी ज्यादा हैवी लुक देते हैं। इससे लिए उनसे बचें क्रेन, स्पॉर्की, ग्लिटरी और शिमरी, चंदेरी, कॉटन, हॉजरी वाले फैब्रिक को अवॉइड करें।
प्रिंट्स का भी रखें ख्याल
कपड़ों के रंग और फ्रैबिक के साथ उनके प्रिंट्स पर ध्यान भी ध्यान देना जरूरी है। क्योंकि आपको पतला दिखाने में प्रिंट्स का भी बड़ा हाथ होता है, खासतौर पर इंडियनवेयर्स में। जहां बड़े और बोल्ड प्रिंट्स आपके कर्व्स को उभारने का काम करेंगे। वहीं, छोटे-छोटे प्रिंट्स आपको स्लिम-ट्रीम लुक देते है। जैसे आप बड़ी बूटी और छोटी बूटी के प्रिंट्स में अंतर साफ देख सकते हैं। इसलिए साड़ी हो, लहंगा, कुर्ता या सूट आप हमेशा छोटे प्रिंट्स ही चुनें। हमेशा वर्टिकल स्ट्राइप्स चुनें, हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स ना खरीदें।
POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –