आपकी आईब्रो पर भी बार-बार हो जाते हैं पिपंल, तो हो सकते हैं ये कारण
इन 4 कारणों से होते हैं आई ब्रो पर पिंपल्स- Reasons You Get Pimples on Eyebrow in Hindi
थ्रेडिंग और वैक्सिंग
आपके ब्रो प्रोडक्ट्स
अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए हम जिन प्रोडक्ट्स का कई बार वो ही हमारी स्किन प्रोबलम का कारण बन जाते हैं। हो सकता है कि आपके ब्रो प्रोडक्ट में कॉमेडोजेनिक सामग्री हो। इससे आपके स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिस कारण से आपको पिंपल्स होते हैं। हमेशा अपने लिए फेस प्रोडक्ट्स को चुनते वक्त सावधान रहें।
गंदे आईब्रो टूल
हम सब लोग जानते हैं कि हमें हमेशा साफ मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपने काफी वक्त से अपने मेकअप ब्रश साफ नहीं किए हैं तो ये कारण भी हो सकता है कि आपको पिंपल हो रहे हैं। आपके गंदे टूल्स पर जो बैक्टीरिया होते हैं, वो आपकी ब्रो पर बैठ जाते हैं। इससे आपकी आईब्रो पर पिंपल हो सकते हैं। इस वजह से हफ्ते में एक बार अपने मेकअप ब्रश को ज़रूर साफ करें।
इनग्रोन हेयर
कई बार आईब्रो पर पिंपल होने का कारण बाल भी होते हैं। दरअसल, जो बाल पूरे नहीं बढ़े होते हैं, उनमें अधिक धूल-मिट्टी फंस जाती है। इस वजह से आपकी आईब्रो के आसपास पिंपल्स हो जाते हैं। साथ ही कई बार फॉरहेड पर भी पिंपल हो जाते हैं। अगर आपको नियमित तौर पर पिंपल होते रहते हैं तो अपने चेहरे को हफ्ते में एक बार ज़रूर एक्सफोलिएट करें।