क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने स्लीक हाई पॉनीटेल बनाने की कोशिश की हो लेकिन आपके सिर पर छोटे-छोटे से बाल या तो ऊपर की ओर खड़े हो गए हों या फिर पॉनी में ना आए हों और बिखर गए हों, जिससे आपका पूरा स्लीक लुक खराब हो गया हो। अगर हां, तो आपने भी जरूर सोचा होगा कि क्या आपको कभी स्लीक बैक पॉनीटेल लुक मिलेगा भी कि नहीं। इस वजह से आज हम आपकी इस परेशानी का सॉल्यूशन लेकर आए हैं और हमें इसका पता कुछ इंफ्यूएंसर्स के कारण ही चल पाया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि बेबी हेयर के बारे में आपको क्या पता होना चाहिए और किन तरीकों से आप अपने बेबी हेयर्स (Baby Hairs) को स्टाइल कर सकती हैं।
जानें बेबी हेयर को स्टाइल और टेम करने के बारे में सबकुछ
बेबी हेयर क्या होते हैं?
हेयरलाइन के पास आगे की तरफ या फिर गले की साइड में इस तरह के बेबी हेयर होते हैं। ये ऐसे ही सब जगह नहीं होते हैं। साथ ही ये अपीयरेंस में यूनिफॉर्म होते हैं, छूने में सॉफ्ट होते हैं और कुछ इंच से ज्यादा नहीं बढ़ते हैं। ये फाइनर, लाइटर और डेलिकेट होते हैं क्योंकि इनका टेक्सचर अलग होता है और ये आपके सिर पर फ्लैट नहीं रहते हैं और इस वजह से इन्हें टेम करना मुश्किल काम है।
ब्रेकेज और नए बालों से होते हैं ये अलग
ये आपके टूटे हुए बालों जैसे नहीं होते हैं क्योंकि टूटे हुए बालों का कारण एक्सेसिव हीट-स्टाइलिंग, डाई करना या फिर ट्रीटमेंट आदि होता है। ये आपकी स्कैल्प के आसपास होते हैं। ये रफ, ड्राई, फ्रिजी या फिर किसी भी अन्य टेक्सचर या फिर अपीयरेंस में हो सकते हैं। हो सकता है कि आपको लगे कि आपके बालों का एंड पतला है और जड़ से आपके बाल मोटे हैं।
अगर आपको लगता है कि आपके बाल एक सेक्शन में नहीं फैले हुए हैं तो इसका मतलब है कि वो नए बाल हैं। इन्हें टेम करना आसान होता है, ये सॉफ्ट होते हैं और ये जड़ से बढ़ते हैं।
इन टिप्स की मदद से आप अपने बेबी हेयर को कर सकती हैं टेम
- बालों में थोड़ा हेयर स्प्रे लगाएं और फिर इन बालों को टूथब्रश या फिर मस्कारा लगाने वाले से ब्रश करें।
- अपनी हेयरलाइन के आसपास पानी लगाएं और फिर टूथब्रश की मदद से इन बालों को नैचुरल डाइरेक्शन में कॉम्ब करें।
- बालों में कंघी करने के लिए लाइटवेट ऑयल लगाएं। इसके लिए आप एक दो बूंद तेल ले सकते हैं और इन बालों पर मसाज कर सकते हैं।
- नरिशिंग हेयर स्टाइलिंग क्रीम लगाएं, अगर आपके बाल मोटे और कर्ली हैं।