हालांकि वो खुलकर पूछ नहीं पाते पर ऐसी बहुत सारी बातें हैं जिनके जवाब वो जानना चाहते हैं। हम आज आपको वही बातें बताने जा रहे हैं।
1. अपने boobs से तुम लोग distract क्यों नहीं होते?
मतलब वो ठीक तुम्हारे चेहरे के नीचे होता है फिर भी तुम लोग कंट्रोल कर लेते हो! Great yar!
2. क्या तुम लोगों को कभी भी अपने ass को spank करने का मन नहीं करता?
Uff! तुम्हारे butts। और तुम्हारे हाथ तो वहां आसानी से पहुंच जाते हैं, फिर भी?
3. Period के टाइम तुम लोग काम कैसे कर लेती हो?
क्या लगातार 5 दिनों तक bleeding होती है या कुछ interval मिलता है जिसमें तुम लोग अपने daily routine के काम कर लेती हो।
4. तुम लोग nails को लेकर इतनी obsessed क्यों रहती हो?
और अपनी उंगलियों के उन extensions के साथ काम करना मुश्किल नहीं लगता!
5. हर समय बिल्कुल waxed रहना कितना painful होता है न
अरे, हम सीरियस हैं! और ये wax शुरू किसने किया। कुछ अजीब नहीं लगता?
6. वो thongs पहनकर weird नहीं फील होता?
कुछ ऐसा जो दिनभर butts से चिपका रहे.. उफ़्फ़!
7. Heels में तुम चल कैसे लेती हो (डांस तो भूल ही जाओ)
ये किसी torture से कम थोड़ी है, फिर भी तुम्हें उनसे प्यार होता है।
8. एक साथ multiple orgasms कैसे..
मतलब कैसे???
9. पेट के बल सोना कितना मुश्किल होता होगा न
उस वक्त तुम्हारे boobs कहां जाते हैं
10. उन tight-fitted bodycons में सांस कैसे लेती हो?
पता है कुछ तो इतने टाइट होते हैं कि लगता है तुम्हारी बॉडी पर पेंट कर दिए गए हों।
11. लड़कियों को हमेशा ये क्यों लगता है कि वो मोटी हैं
कभी उनकी बांहें, कभी उनके पैर.. लेकिन मोटा वो खुद को हमेशा फील करती हैं।
यह भी पढ़ें: