ADVERTISEMENT
home / फैशन
अलग हटकर स्टाइल का वेडिंग लहंगा चाहिए तो फॉलो करें इन टॉप 6 डिज़ाइनर्स को

अलग हटकर स्टाइल का वेडिंग लहंगा चाहिए तो फॉलो करें इन टॉप 6 डिज़ाइनर्स को

अगले महीने ही आपकी शादी होनेवाली है, लेकिन आपको कोई भी लहंगा पसंद नहीं आ रहा है। लहंगा तो बाद की बात है, आपको यह भी समझ नहीं आ रहा है कि किस कलर का लहंगा अपनी शादी के लिए लिया जाए, क्योंकि आजकल के ट्रेंड में तो कितने सारे नये कलर्स आ गए हैं। अब अनुष्का को ही देख लें, अपनी शादी में कितना डिफरेंट लहंगा पहना था। ज़रूर आपका भी मन होगा कि आप भी अपनी शादी में कुछ अलग नजर आए। कॉमन रेड- मरून लहंगे वाली कॉमन दुल्हन से कुछ अलग…। ऐसे में हम आपकी यह परेशानी हल किये देते हैं। आजकल ट्रेंड में क्या है, यह टॉप वेडिंग वियर डिज़ाइनर्स से ज्यादा अच्छा कौन जान सकता है। हम आपके लिए लाए हैं इन्हीं टॉप डिजाइनर्स के कलेक्शन में से टॉप वेडिंग लहंगे। देखिये और फिर बताइये कि आपको अपने लिए कौन से डिजाइनर का लहंगा पसंद आया…।

1. सब्यसाची मुखर्जी

सब्यसाची का नाम फैशन और खासतौर पर वेडिंग की दुनिया में नया नहीं है लेकिन अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद तो उनका डंका ही बज गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में होने वाली वेडिंग्स के लिए फेवरेट डिजाइनर में सबसे टॉप पर हैं सब्यसाची, यही वजह है कि हर कोई उनके आउटफिट को अपने इस सबसे महत्वपूर्ण दिन पहनना चाहता है। यहां हम सब्यसाची के कलेक्शन से यह खूबसूरत लहंगा लेकर आए हैं जिसे सब्यसाची के लिए ब्राइड बनी सेतिका सिंह ने पहना है। यह लहंगा उनके उदयपुर कलेक्शन का हिस्सा है, जिसमें सब्यसाची ने लहंगे की कलियों में अलग- अलग स्टाइल और कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है जो बिलकुल अलग और खूबसूरत लुक दे रहा है।  #Sabyasachi #TheWorldOfSabyasachi #TheUdaipurCollection

2. मनीष मल्होत्रा

मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनिंग वेडिंग डिज़ाइनर वियर और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पसंदीदा डिज़ाइनिंग है। मनीष मल्होत्रा ने कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना और 2 स्टेट्स जैसी फिल्मों की वेडिंग ड्रेसेज़ डिज़ाइन की हैं। उन्हें इंडिया में फैशन डिजाइनर नहीं बल्कि बॉलीवुड के फेवरेट कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में पहचाना जाता है। मनीष मल्होंत्रा करीना और करिश्मा कपूर के अलावा ऐश्वर्या रॉय और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के पसंदादा डिज़ाइनर हैं। यहां हम जो लहंगा पेश कर रहे हैं वो मनीष मल्होत्रा ने कोलकाता में आयोजित एक फैशन शो में प्रदर्शित किया था।इसे अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने पहना हुआ है। यह खूबसूरत लहंगा हाथ की कढ़ाई का एक अद्भुत नमूना है और इसका आइवरी कलर आजकल के कलर ट्रेंड को खूबसूरती से दर्शाता है। #manishmalhotraworld #handcrafted #pearl #embrodieryArt  

3. तरुण तहिलियानी

तरुण तहिलियानी भी फैशन की दुनिया के जानेमाने नाम हैं, जिन्हें  खासतौर पर नये रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करने  लिए पहचाना जाता है।  यहां हम तरुण तहिलियानी द्वारा डिज़ाइन किया गया जो ब्राइडल कुटूर लहंगा आपको दिखा रहे हैं, वो उनके टीटी कुटूर कलेक्शन का हिस्सा है, जिसमें  रेड और यलो का खूबसूरत कॉम्बिनेशन किस तरह किया जा सकता है, साफ दिख रहा है। इस लहंगे में आरी, रेशम और ब्रश एंब्रॉयडरी जैसी हैंड एम्ब्रॉयडरी के साथ नेट, क्रेप, जॉर्जेट, चंदेरी और हैवी क्रेप जॉर्जेट जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। #TarunTahiliani #BridalWear  #IndianWeddings 

ADVERTISEMENT

4. रितु कुमार

फैशन की दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जो रितु कुमार को नहीं जानता हो। रितु कुमार की डिज़ाइनिंग की खासियत यही है कि इसमें ट्रेडीशनल लुक आपको ज्यादा मिलेगा। इनकी वेडिंग ड्रेसेज़ में भी ट्रेडीशनल इंडियन डिजाइन जैसे मोर, कैरी और बेल ज्यादा देखे जाते हैं। रितु कुमार का पसंदीदा रंग रेड है, इसलिए उनकी वेडिंग ड्रेसेज यानि लहंगे भी रेड कलर में ही ज्यादा देखने को मिलते हैं। यहा हम जो खूबसूरत मरून लहंगा पेश कर रहे हैं उसे यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन में रहने वाली एक रियल ब्राइड ज़ायरा ने अपनी शादी के दिन पहना हुआ है। Ritukumarhq #ARituKumarBride

 

 

5. रोहित बल

रोहित बल को ब्राइड से जुड़ी ड्रेसेज़ का ग्रैंडमास्टर कहा जाता है। उन्हें कश्मीरी एम्ब्रॉयडरी में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स करने के लिए भी जाना जाता है। अगर आप भी अपनी शादी में कुछ बोल्ड और नया ट्राय करना चाहती हैं तो इसके लिए डिज़ाइनर रोहित बल को फॉलो कर सकते हैं। यहां हम रोहित बल की डिज़ाइन की गई जो ड्रेस पेश कर रहे हैं, उसमें लाइट पिंक पर खूबसूरत गोल्डन हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई है जो बेमिसाल है। लहंगे के बॉर्डर पर सिंपल गोटापट्टी और सिंपल दुपट्टा इसे और भी ग्रेसफुल बना रहा है। #rohitbal 

6. नीता लुल्ला

नीता लुल्ला एक जानी पहचानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर और फैशन स्टाइलिस्ट हैं, जिन्होंने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह वर्ष 1984 से शादी के परिधान डिजाइन कर रही हैं। अभी कंगना रनौत की मणिकर्णिका में उन्होंने कंगना रनौत के सभी कॉस्ट्यूम डिजाइन किये हैं। इससे पहले ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की देवदास में उनके डिजाइन किये परिधान पहने थे। बॉलीवुड की अनेक जानीमानी अदाकाराओं के अलावा उन्होंने अभिनेत्रियों सलमा आगा और श्रीदेवी के परिधान भी डिजाइन किये हैं। नीता लुल्ला को वेडिंग लहंगा बनाने में भी महारत हासिल है। मशहूर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपनी शादी पर नीता लुल्ला का डिजाइन किया हुआ लहंगा ही पहना था। अगर आप भी अपनी शादी के लिए कुछ हटकर या खास लहंगे के डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो आप नीता लुल्ला का इंस्टाग्राम एकाउंट देख सकती हैं।

ADVERTISEMENT

wedding-lahenga-by-top-designers-1

इन्हें भी देखें – 

20 Dec 2017

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT