ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
Marriage anniversary wishes in hindi

यहाँ पढ़िए 100+ Marriage Anniversary Wishes in Hindi | शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश

शादी की सालगिरह का दिन हर शादीशुदा जोड़े के लिए बेहद खास होता है। सोशल मीडिया पर भले ही इस दिन को लेकर कई जोक्स और मीम्स बनाए जाते हों लेकिन सच तो यही है कि इस दिन हर जोड़े की सभी पुरानी और मीठी यादें ताज़ा हो जाती है। एक-एक कर सालगिरह के बढ़ने वाले साल रिश्ते की मजबूती को और भी गहरा करते हैं। फिर चाहे शादी की पहली सालगिरह हो, 25वीं हो या फिर 50वीं। अपनी हो, दोस्त की हो, माता-पिता की हो, दीदी-जीजू की हो, मामा-मामी की हो या भइया-भाभी की। दो लोगों का साथ इसे खास बना ही दोता है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं, शादी की हार्दिक शुभकामनाएं (marriage anniversary wishes in hindi) व wedding anniversary wishes in hindi, जो वेडिंग एनिवर्सरी के दिन को बना देंगे और भी खास।

Marriage anniversary wishes in hindi | शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं बेहद खास होती हैं। दोस्त-यार, रिश्तेदारों को भेजा गया प्यार भरा एनिवर्सरी विश उनके दिन को खास बनाने के लिए काफी है। ऐसे में अगर आपके पास happy marriage anniversary wishes in hindi का स्टाॅक खत्म हो गया है तो यहां शादी की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।

Marriage anniversary wishes in hindi
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

1- ‘आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी न रूठें, यूं ही एक होकर आप ये ज़िंदगी बिताएं कि आप दोनों से खुशियों का कोई पल भी न छूटे।’ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

2- फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जंचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह मुबारक हो।

ADVERTISEMENT

3- ‘आपने एक-दूसरे की ज़िंदगी को कितनी ख़ूबसूरती से संवारा है, शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।’ शादी की सालगिरह मुबारक हो। 

4- ‘ज़िंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको, जहां ग़म की हवा छू के भी न गुज़रे, खुदा ऐसी ज़िंदगी दे आपको।’ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

5- ‘आपको लख-लख बधाई है, आज फिर आपकी शादी के सालगिरह की शुभ घड़ी आई है। दुआएं देते हैं यही आज आपकी शादी की सालगिरह पर, रहे आपका साथ और मनाते रहें आप ये जश्न सालों-साल।’ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

6- ‘जीवन के हर कदम पर आप लोग खुशी-खुशी चलते जाएं। हर तरफ बस मुस्कान बिखेरते जाएं। इसी तरह बना रहे हर जन्म आपका साथ, आपके प्यार की खुशबू यूं ही महकती रहे हर बार।’ शादी की सालगिरह की बधाई।

ADVERTISEMENT

7- ‘शादी की 25वीं सालगिरह पर, आपको दिल से बधाई देते हैं, क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग, दुनिया में बहुत कम मिलते हैं।’ शादी की सालगिरह की बधाई।

8- ‘ख़्वाहिश ज़िंदगी की बस इतनी सी है कि साथ आप दोनों का कभी खत्म न हो। ज़िंदगी की मुश्किलों से लड़ते हुए आपका प्यार कभी कम न हो।’ Happy Marriage Anniversary।

9- ‘आप दोनों की जोड़ी ऊपर वाले की देन है। उसे प्यार और समर्पण से आपने सींचा है। कभी न उतरे आप दोनों पर से प्यार का ख़ुमार, बस इसी तरह बना रहे ये प्यार।’ आपको मेरी तरफ से शादी की सालगिरह की बधाई।

10- ‘दीया और बाती का तरह है आपका रिश्ता, ये रिश्ता यूं ही बना रहे, यही है हमारी दुआ।’ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

ADVERTISEMENT

11- प्यार के बंधन में, कितना प्यारा है दो दिलों का संगम ये, सलामत रहे आपकी जोड़ी हमेशा यूंही, सदा चले आप कदम से कदम मिलाकर, एक दूजे के संग में। सालगिरह मुबराक

12- थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ!

13- चांद सितारों की तरह, चमकता दमकता रहे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन, शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

14- विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,

ADVERTISEMENT

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,

शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

15- सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,

ADVERTISEMENT

जीवन भर यूं ही बंधा रहे,

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को

और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

Happy marriage anniversary wishes in hindi | शादी की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं

शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होती है। एक भी परिवार अगर इसमें कम हो जाए तो दोनों अधूरे लगते हैं। शादी के बाद हर लड़का और लड़की के दो परिवार हो जाते हैं। जहां बहू बनकर लड़की अपनी लाइफ शुरू करती है, वहीं लड़के को भी एक अच्छे दामाद का फर्ज निभाना होता है। ऐसे में शादी की सालगिरह दोनों परिवारों के लिए बहुत मायने रखती है। पढ़िए शादी की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी (happy marriage anniversary wishes in hindi)। 

ADVERTISEMENT
Happy marriage anniversary wishes in hindi
शादी की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं

1- सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को, और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

2- जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;

जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;

ADVERTISEMENT

खुदा वो जिंदगी दे आपको.

शादी की सालगिरह मुबारक हो!

3- मुबारक हो आपको ये जिंदगी,

खुशियों से भरी हो ये जिंदगी,

ADVERTISEMENT

गम का साया भी छु ना पाये,

ऐसी हो आपलोगों की ज़िन्दगी।”

शादी की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं

4- चांद सितारों की तरह

ADVERTISEMENT

चमकता दमकता रहे आपका जीवन,

खुशियों से भर जाए आपका जीवन,

शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

5- हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,

ADVERTISEMENT

हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,

दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,

खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।

सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें

ADVERTISEMENT

Marriage Anniversary Wishes in Hindi

शादी की सालगिरह का दिन अपने साथ ढेर सारी यादें और खुशियां लेकर आता है। शादी की रस्मों से लेकर छेड़छाड़ तक सब पुराना याद आ जाता है। शादी के खाने से लेकर मस्ती-मज़ाक भी। अगर आप अपने किसी खास रिश्तेदार या फिर दोस्त को शादी की सालगिरह की बधाई (wedding anniversary wishes in hindi) देना चाहते हैं, तो पढ़िए ऐसे ही कुछ शानदार कोट्स।

Marriage Anniversary Wishes in Hindi
Marriage Anniversary Wishes in Hindi

1- आप दोनों हमारे अज़ीज़ हैं! जो खुशियों में रंग भरते हैं! आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे! ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!! शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

2- ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ, आपका रिश्ता छुए प्यार का नया आकाश, आने वाला जीवन भी रहे सुखमय, घर में हो खुशियों का सदा वास, महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्योहार। सालगिरह की शुभकामनाएं।

3- हसीन लोगों के हसीन पल, हसीन पलों की रोशनियां, आप दोनों को तहे-दिल से, शादी की सालगिरह की बधाइयां!!

ADVERTISEMENT

4- शादी की सालगिरह की आपको लाखों बधाई, प्रेम और विश्वास की है ये कमाई, भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें, आदर, सम्मान, और प्रेम-प्रतिष्ठा जीवन में बहे!! 

5- आज आपकी शादी की सालगिरह के अवसर पर दिल से ये दुआ करते हैं कि आपका हर सपना पूरा हो और सारे ख्वाब संवरते रहें। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

6- हमसफ़र का जब साथ है तो फिर क्या बात है, इस सफ़र की शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे और आपका खूबसूरत रिश्ता यूं ही बना रहे। आता रहे ये पल आपकी ज़िंदगी में बार-बार, मुबारक हो आपको आपकी शादी की सालगिरह बारम्बार।

7- गहरा है ये शादी का रिश्ता, है बंधन प्यारे दो दिलों का, है हमारी शुभकामना आपकी सालगिरह के सुअवसर पर यही, बना रहे आप दोनों का साथ सदा यूं ही!! शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

ADVERTISEMENT

8- हर मौसम में आप दोनों मिलते रहें, हर सावन में आप दोनों का प्यार खिलता रहे, हर जनम में आप दोनों का प्रेम यूं ही बढ़ता रहे। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

9- आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो, आप दोनों यूं ही एक-दूसरे से प्यार करते रहो, आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए, बस हमारी ये दुआ आपको लग जाए। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

10- दुआ करते हैं आप दोनों के बीच में वैसा ही प्यार रहे, जैसा शादी के पहले दिन था और वह प्यार आपके जीवन में हमेशा, खुशी और स्नेह बनाए रखे। शादी की सालगिरह मुबारक। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

Marriage anniversary wishes for wife in hindi | शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए संदेश

हर पत्नी को शादी की सालगिरह वाले दिन पति की तरफ से सरप्राइज़ लेना पसंद होता है। वो चाहती है कि उनके पति इस दिन को स्पेशल बना दें और हर पल कोई न कोई सरप्राइज़ मिलता ही रहे। ऐसे में अगर आप अपने तोहफे के साथ एक लाल फूलों का गुलदस्ता दें और साथ में प्यार भरा नोट यानी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं (anniversary wishes in hindi) लिखकर रख दें तो उनका दिन और भी ज्यादा खास बन जाएगा।

ADVERTISEMENT
Marriage anniversary wishes for wife in hindi
शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए संदेश

1- हर लव स्टोरी खास, यूनीक और खूबसूरत होती है, लेकिन मेरी लव स्टोरी मेरी फेवरेट है। शादी की सालगिरह मुबारक बीवी।  

2- जिस खूबसूरत लड़की ने मेरी ज़िंदगी को खूबसूरत बना दिया, उसे शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

3- आसमान का चांद तेरी बांहों में हो, तू जो चाहे तेरी राहों में हो, हर वह ख्वाब पूरा हो जो तेरी आंखों में हो, खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।

4- है ज़िंदगी माना दर्द भरी, फिर भी इसमें ये राहत है कि मैं हूं तेरा और तू है मेरी, काश यूं ही रहें हम हमेशा साथ, ये चाहत अभी भी है पास!! हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी!

ADVERTISEMENT

5- ये मायने नहीं रखता कि हर बात पर हमारी राय एक हो या न हो, मायने ये रखता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम मुझसे। शादी की सालगिरह मुबारक बीवी। 

6- हमारा मकान तुम्हारे बिना कभी घर न बनता, हमारे बच्चे तुम्हारे बिना कभी परिवार का मतलब नहीं समझते, तुम्हारे बिना कभी मुझे प्यार का इतना सुखद अनुभव न होता। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।

7- हम जितना भी लड़ें, झगड़ें या फिर एक-दूसरे से बात न करें, लेकिन हमारे बीच का प्यार कभी कम नहीं हो सकता। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।

8- मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है, जब मेरे कहने से पहले ही, मेरे दिल की बात समझ जाती हो…

ADVERTISEMENT

9- जीना क्या है तुमने ही समझाया, खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया, हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर, जिसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…

10- किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है, लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है। …और तुमने मेरी ज़िंदगी बदल दी।

Wife marriage anniversary wishes in hindi | पत्नी के लिए शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं

1- इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,

एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता

ADVERTISEMENT

Happy Wedding Anniversary

2- तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,

मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से

Happy Wedding Anniversary

ADVERTISEMENT

3- मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,

जब मेरे कहने से पहले ही

मेरे दिल की बात समझ जाती हो…

Happy Wedding Anniversary Jaan

ADVERTISEMENT

4- हर मौसम में आप दोनो मिलते रहे,

हर सावन में आप दोनो का प्यार खिलता रहे,

हर जनम में आप दोनो का प्रेम यूँ ही बढ़ता रहे!!

सालगिरह मुबारक

ADVERTISEMENT

5- प्यारी अर्धांगिनी को शादी के सालगिरह के विशेष अवसर पर

मेरे दिल की अनंत गहराइयों से ढेर सारी मंगलकामनाएं।

Marriage anniversary wishes for husband in hindi | पति के लिए शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं

सिर्फ पत्नी ही नहीं कभी-कभी पति भी चाहते हैं कि पत्नी उन्हें प्यार भरा सरप्राइज़ दें। वो भी चाहतें हैं कि सालगिरह वाले दिन जब वो घर आएं तो पत्नी खास अंदाज़ में उनका इंतज़ार कर रही हो। खाने की मेज पर लज़ीज़ डिशेज़ के साथ पत्नी प्यार भरा नोट लिखकर रख दे। यहां पढ़िए शादी की सालगिरह पर पति के लिए संदेश, जो उनके दिल में आपके लिए प्यार का वही पुराना रंग भर देंगे। 

Marriage anniversary wishes for husband in hindi
पति के लिए शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं

1- मेरे पति, मेरे पार्टनर, मेरे बाॅयफ्रेंड और मेरे दोस्त बने रहने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया… हैप्पी एनिवर्सरी हबी।

ADVERTISEMENT

2- आज एनिवर्सरी के दिन चलो, उन सब पलों की यादों को ताज़ा करते हैं, जो हमने साथ बिताए। उन शामों को फिर से जीते हैं, जो हमने साथ गुज़ारीं, क्योंकि तुम्हारे साथ बिताया हुआ हर लम्हा मेरे लिए खास है। मेरे प्यार को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

3- एनिवर्सरी तो आती-जाती रहेंगी, मगर हमारी ज़िंदगी हमेशा हमारे साथ और प्यार से महकती रहेगी। शादी की सालगिरह मुबारक पतिदेव।

4- है जिंदगी माना दर्द भरी, फिर भी इसमें ये राहत है कि मैं हूँ तेरी और तू है मेरा। काश यूं हीं रहें हम, ये चाहत अब भी है। सालगिरह मुबारक हो पति देव।

5- आप मेरे हमसफ़र मेरे दिलदार है, आपके सिवा किसी से ना प्यार है। जनम-जनम आप मेरे ही बने, बस भगवान से यही दरकार है। 

ADVERTISEMENT

6- मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं। दो पल भी नही रह सकती तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं। 

7- मेरे पतिदेव मेरे जान हो आप, मेरा प्यार अभिमान हो आप। आपके बिना अधूरी हूं मैं, क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो  आप। अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…

8- सब मिल गया आपको पाकर, हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर, संवर गई है जिंदगी हमारी हर लम्हे के साथ, आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर…

9- हर रात के चांद पर है नूर आपसे, हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे, हम कहना तो नहीं चाहते, पर मर जाएंगे रहकर दूर आपसे… मेरी ज़िंदगी में आने का शुक्रिया और शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

ADVERTISEMENT

10- न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं, हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं। इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना, ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं। शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको। 

2nd wedding anniversary wishes for husband in hindi | दूसरी शादी की सालगिरह पर पति के लिए संदेश 

1- मैं एक साधारण लड़की थी,

जिसने सुंदर वैवाहिक जीवन की कामना की थी।

तुमने मुझे ये खुशी देकर मेरी जिंदगी बदल दी।

ADVERTISEMENT

दूसरी शादी की सालगिरह मुबारक हो।

2- सच तो ये है, अब मैं तुमसे प्यार नहीं करती, बल्कि इबादत करने लगी हूं आपकी और मरते दम तक इसी तरह आपको सजदा करती रहूंगी।

3- हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,

इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,

ADVERTISEMENT

और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,

आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,

4- मैं हमेशा सोचती थी कि आदर्श पति का होना संभव नहीं है

लेकिन आपसे शादी होने के बाद मेरा यह मिथक टूट गया।

ADVERTISEMENT

5- ये दुआ है मेरी रब से, जन्म-जन्म तक बना रहे हमारा बंधन, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, ये दुआ है मेरी रब से, मेरे पति हमेशा सलामत रहें।

Marriage anniversary wishes for mummy papa in hindi | माता-पिता के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

बढ़ती उम्र के साथ और बच्चों को बड़ा करते-करते कहीं न कहीं माता-पिता अपनी खुशियों को पीछे छोड़ देते हैं। फिर चाहे वो खुशी उनकी शादी की सालगिरह ही क्यों न हो। ऐसे में हम बच्चों का फर्ज़ है कि उनके इस खास देन को और भी खास बनाया जाए। पढ़िए माता-पिता को एनिवर्सरी विश (wedding anniversary wishes for parents in hindi) करने के लिए कुछ खास कोट्स और विशेज़। 

Marriage anniversary wishes for mummy papa in hindi
माता-पिता के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

1- हर समस्या का समाधान हैं आप, हर मौसम की बहार हैं आप, हम बच्चों के जीवन का सार हैं आप, शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।

2- धरती पर माता-पिता भगवान की पहचान हैं। उनका साथ न हो तो हम सब सुख से अनजान हैं। हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा। 

ADVERTISEMENT

3- हम बच्चों ने आपके साथ को देखा, प्यार को देखा, विश्वास को देखा। ज़िंदगी में आपके साथ से बहुत कुछ सीखा। आपका साथ यूं ही सालो-साल बना रहे। हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी-पापा। 

4- दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका, दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

5- समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो, एक-दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो, शादी की सालगिरह की लाखों बधाइयां।

6- विश्वास की डोर कभी कमजोर न हो, प्यार का बंधन कभी कमजोर न हो, सालो-साल आपकी जोड़ी सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाइयां।

ADVERTISEMENT

7- न कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो, आप की हर ख़्वाहिश खुदा को मंजूर हो, कभी खफा न हों आप एक-दूसरे से, आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो।

8- आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे, दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहें, हर साल शादी की सालगिरह यूं ही मनाते रहें।

9- सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर न लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहें।

10- विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

ADVERTISEMENT

11- दिल की गहराई से दुआ दी है आपको, लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको, नज़र ना लगे कभी इस प्यार को, चांद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको।

Marriage anniversary wishes for bhaiya and bhabhi in hindi | हिंदी में भैया और भाभी के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

भईया और भाभी का प्यार बेहद अनमोल होता है। कई लोगों को ऐसा लगता है कि भाभी के आने के बाद भाई जैसा नहीं रहेगा मगर भाभी तो उस रिश्ते को और मजबूत बनाने का काम करती है। क्योंकि भाभी के  सिंगल नहीं डबल हो जाता है। छोटे भाई-बहनों को अब सिर्फ भाई का ही नहीं वरन भाभी का प्यार भी मिलने लगता है। ऐसे में भइया और भाभी की वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्हें विश करना तो बनता है। पढ़िए wedding anniversary wishes for brother and bhabhi in hindi और कीजिये उन्हें प्यार से विश।   

Marriage anniversary wishes for bhaiya and bhabhi in hindi
हिंदी में भैया और भाभी के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

1- भैया भाभी, आप दोनों एक दूसरे के लिए एक दम परफेक्ट हो। आप दोनों के बीच ऐसे ही प्यार बना रहे। आपको शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

2- भाई और भाभी आपको शादी की सालगिरह मुबारक। जैसा कि आप एक और साल एक साथ मना रहे हैं, यह तो स्पष्ट है कि आप एक दूसरे के लिए बने हैं। भैया और भाभी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT

3- समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,

विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,

प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,

शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

ADVERTISEMENT

4- विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,

प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,

सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,

शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ

ADVERTISEMENT

5- मेरा प्यारा भाई बड़ा हो गया है और अब उसकी अपनी पहली सालगिरह है। समय कितनी जल्दी गुज़रता है। भाई और भाभी आप हमेशा खुशहाल और प्यार भरा जीवन जिओ। मैं तुम दोनों को प्यार करता हूँ। हैप्पी एनिवर्सरी ।

Marriage anniversary wishes for mummy papa from daughter in hindi | मम्मी पापा को बेटी की तरफ से शादी की सालगिरह की बधाई हिंदी में

जिस तरह बेटी अपने माता-पिता के लिए बेहद खास होती है उसी तरह बेटी के लिए भी उसके मम्मी-पापा बेहद खास होते हैं। वो उनकी ख़ुशी के लिए हर कोशिश करती है। ऐसे में भला वो अपने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी को  बनाये। पढ़िए बेटी की तरफ से मम्मी-पापा को शादी की हार्दिक शुभकामनाएं (marriage anniversary wishes for mummy papa in hindi)। 

Marriage anniversary wishes for mummy papa from daughter in hindi
मम्मी पापा को बेटी की तरफ से शादी की सालगिरह की बधाई हिंदी में

1- फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी, मुस्कुरा के ग़म भुलाना है जिंदगी, जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ, हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी, मम्मी पापा को बेटी की तरफ से शादी की सालगिरह की बधाई

2- भगवान करे आप दोनों में प्यार कभी कम न हो और आप हमेशा ऐसे ही खुश रहो। आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक!

ADVERTISEMENT

3- जब से हम दुनिया में आए हैं। आप लोगों ने अपनी दुनिया ही नहीं, अपनी खुशियां भी छोड़ दीं। हमें बनाने के लिए आप लोग खुद को मिटाते चले गए। इससे बड़ा और क्या सबूत है। कि आप दुनिया के सबसे अच्छे मम्मी पापा ही नहीं बल्कि सबसे प्यारे कपल भी हो।

4- आप दोनों की वजह से मुझे सच्चे प्यार पर यकीन हुआ, आज मैं जो कुछ भी हूं आप दोनों की वजह से हूं। मुझे गर्व है कि मैं आप दोनों की बेटी हूं। शादी की सालगिरह मुबारक।

5- आपने मुझे पैदा करके आपने मुझे पर बहुत बड़ा उपकार किया है। आपने हर तकलीफ झेलकर मुझे खुशी देने की हर कोशिश की है। हमें गर्व है खुद पर कि में आपकी बेटी हूं। आप जैसे मम्मी पापा हमे मिले। Happy Anniversary Mummy Papa

Happy marriage anniversary mama and mami ji wishes in hindi | मामा और मामी जी को मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं हिंदी में

हर बच्चे के लिए उसका मामा एक अलग स्थान रखता है। मामा न सिर्फ अपने भांजे या भांजी की हर छोटी ख्वाहिश को पूरा करता है बल्कि उन्हें थोड़ा बहुत बिगाड़ने के पीछे भी मामा का ही हाथ होता है। वो उनकी जिंदें पूरी करने के साथ खूब लाड-प्यार भी देता है। …और जब मामी घर आ जाती है तो जैसे दोनों हाथों में लड्डू आ जाता है। ऐसे में मामा और मामी को शादी की सालगिरह की बधाई (happy marriage anniversary mama and mami ji wishes in hindi) देना तो बनता है।  

ADVERTISEMENT
Happy marriage anniversary mama and mami ji wishes in hindi
मामा और मामी जी को मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं हिंदी में

1- जीवन की बगिया हरी रहे,

जीवन में खुशियां भरी रहे,

यह जोड़ी यूं ही बनी रहे,

सौ सालों तक यूं ही सजी रहे।

ADVERTISEMENT

मामा और मामी जी को मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं

2- विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,

ADVERTISEMENT

शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

Happy Anniversary Mama Mami

3- समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,

विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता,

ADVERTISEMENT

प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता…!

शादी की सालगिरह मुबारक हो मामा मामी

4- आप दोनों दुनिया से सबसे अच्छे मामा मामी है,

मुझे आप दोनों को साथ देखना बहुत अच्छा लगता है !

ADVERTISEMENT

मेरे प्यारे मामा और मामी को सालगिरह की बधाई

5- आप दोनों की जोड़ी सबसे अच्छी और प्यारी है,

मुझे आपका यह विशेष दिन हमेशा याद रहेगा !

शादी की सालगिरह मुबारक हो प्यारे मामा मामी

ADVERTISEMENT

Happy marriage anniversary bua and fufa ji wishes in hindi | बुआ और फूफा जी को शादी की सालगिरह मुबारक हो  

किसी भी बच्चे के मुंह से मां के अलावा कोई शब्द निकलता है तो वो है बुआ। बुआ बच्चों को बेहद प्यारी होती है उसी तरह बच्चे भी अपनी बुआ से बेहद लाड लगाते हैं। उम्र बढ़ते-बढ़ते ये रिश्ता और भी प्यारा होता चला जाता है। ऐसे में जब बुआ और फूफा की शादी की वर्षगांठ पड़े उन्हें विश करना तो बनता है। आप भी अपने बुआ और फूफा को दें शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं (happy marriage anniversary bua and fufa ji wishes in hindi)।  

Happy marriage anniversary bua and fufa ji wishes in hindi
बुआ और फूफा जी को शादी की सालगिरह मुबारक हो  

1- अपने दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,

रब का प्यार सदा ही मिले आपको,

कभी नज़र ना लगे  इस प्यार को,

ADVERTISEMENT

चाँद-सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपको!!

बुआ और फूफा जी को शादी की सालगिरह मुबारक हो 

2- आपकी जोड़ी सलामत रहे,

जीवन में बेशुमार प्यार बहे,

ADVERTISEMENT

हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,

बुआ और फूफा जी को शादी की सालगिरह मुबारक हो 

3- फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,

वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,

ADVERTISEMENT

शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।

4- खिलते रहे फूल ज़िन्दगी की राह में

 चमकती रहे चांद आपकी निगाह में

कदम कदम पर मिले आपको ख़ुशी की बहार 

ADVERTISEMENT

दिल यही दुआ देता है आपको बार-बार।

हैप्पी एनिवर्सरी

5- जीवन की बगियां हरी रहें, 

जीवन में खुशियां भरी रहें, 

ADVERTISEMENT

यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, 

सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। 

HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY !!

Marriage anniversary wishes in hindi for sister and jiju | बहन और जीजू के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

Marriage anniversary wishes in hindi for sister and jiju
बहन और जीजू के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

1- शादी की सालगिरह पर आपको दिल

ADVERTISEMENT

से देते हैं बधाई क्योंकि आप जैसे खास

लोगो की बहुत कम होती हैं पैदाइश!!!

Happy Marriage Anniversary

2- ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ

ADVERTISEMENT

आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश आगामी

जीवन भी रहे सुखमय घर में हो खुशियों का सदा वास

महके जीवन का हर पल जैसे हर दिन हो त्योंहार!!!

3- जीवन की बगियां हरी रहें,

ADVERTISEMENT

जीवन में खुशियां भरी रहें,

यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,

सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।

4- इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,

ADVERTISEMENT

ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,

ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,

थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो

5- आप दोनों हमारे अजीज हैं जो खुशियों में

ADVERTISEMENT

रंग भरते हैं आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे

ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!!

Happy Marriage Anniversary

Happy marriage anniversary wishes to didi and jiju in hindi | दीदी और जीजू को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

1- एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,

ADVERTISEMENT

एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,

हमेशा बना रहे आपका साथ,

बस यही है मेरे रब जी से माँग।

Happy Marriage Anniversary didi and jiju

ADVERTISEMENT

2- गहरा है ये शादी का रिश्ता

है बन्धन प्यारे दो दिलों का

है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही

बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूं हीं।।

ADVERTISEMENT

3- आप दोनों हमारे अजीज हैं जो खुशियों में

रंग भरते हैं आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे

उपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!!

दीदी और जीजू को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT

4- सात फेरो से बंधा यह प्यार का बंधन

जीवन भर यूँ ही बंधा रहे किसी की नजर

ना लगे आपके प्यार को और आप यूँ ही

हर साल सालगिरह मनाते रहे!!!

ADVERTISEMENT

दीदी और जीजू को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

5- जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;

जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;

ADVERTISEMENT

ईश्वर वो जिंदगी दे आपको

शादी की सालगिरह मुबारक हो

Marriage anniversary wishes to sali in hindi | साली के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में 

Marriage anniversary wishes to sali in hindi
साली के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में 

1- समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,

विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,

ADVERTISEMENT

प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,

शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

2- विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,

प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,

ADVERTISEMENT

सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,

शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ

3- मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी

खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी

ADVERTISEMENT

गम का साया कभी आप पर ना आयें

दुआ हैं यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!!

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

4- आपकी वैवाहिक जीवन की यात्रा आपसी प्यार,

ADVERTISEMENT

समर्पण और सुन्दर तालमेल से परिपूर्ण हो, आपकी

जीवन बगियाँ खुशियों से महकता रहे प्रभु राधा-कृष्ण

की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनी रहे!!!

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT

5- आपकी जोड़ी सलामत रहे;

जीवन में बेशुमार प्यार बहे;

हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;

आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

ADVERTISEMENT

Marriage anniversary wishes for chacha chachi in hindi | चाचा चाची के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

Marriage anniversary wishes for chacha chachi in hindi
चाचा चाची के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

1- चांद सितारों की तरह

चमकता दमकता रहे आपका जीवन,

खुशियों से भर जाए आपका जीवन,

शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

ADVERTISEMENT

चाचा चाची को शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ

2- जब तक सूरज चांद रहेगा,

तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,

शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

ADVERTISEMENT

चाचा चाची जी शादी की सालगिरह मुबारक हो

3- नहीं मिलेगी इनके जैसी जोड़ी, चाहे कर लो कितनी भी माथापच्ची, मेरे चाचा और चाची की जोड़ी है, इस दुनिया की सबसे अच्छी…!!

4- आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे, दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो…!! चाचा चाची जी को शादी की सालगिरह मुबारक

5- जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,

ADVERTISEMENT

खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,

दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी टू चाचा चाची जी

ADVERTISEMENT

Marriage anniversary wishes for boss in hindi | बॉस के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

Marriage anniversary wishes for boss in hindi
बॉस के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

1- जिस चीज से मैं हमेशा प्रेरित हुआ, वह केवल आपके व्यवसायिक दिमाग की वजह से थी, लेकिन अब मुझे एहसास हुआ कि आपके पारिवारिक संबंध भी प्रेरित होने वाली चीज हैं। हैप्पी एनिवर्सरी बॉस

2- आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता

स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता

एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता

ADVERTISEMENT

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

3- मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं वास्तव में आपका सम्मान करता हूं क्योंकि आप सबसे अच्छे बॉस हैं और खासकर इसलिए कि आप सबसे अच्छे व्यक्तित्व हैं। आपको एक महान अवसर की शुभकामनाएं।

4- इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,

ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,

ADVERTISEMENT

ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,

थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।

5- हमें साथ काम करते हुए कई साल हो गए हैं और आप जानते हैं कि, मेरे प्यार और आपके प्रति सम्मान में अभी भी वही जुनून और आनंद है। शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं!

Marriage anniversary wishes to friend in hindi | दोस्त को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

हर कपल के लिए उनकी शादी की सालगिरह का दिन बहुत स्पेशल होता है, जिससे उनकी ढेर सारी यादें जुड़ी होती है। इस मौके को और खास बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ शेयर करें शादी की सालगिरह मुबारक बधाई सन्देश। 

ADVERTISEMENT
Marriage anniversary wishes to friend in hindi
दोस्त को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

1- दिल से ये दुआ करते हैं कि आपका हर सपना पूरा हो और सारे ख्वाब संवरते रहें, हमे हर जन्म आपका साथ मिले और हमारा रिश्ता सालों साल निखरता रहे। 

2- प्रेम और विश्वास की है ये कमाई, भगवान करे हम दोनों सदा खुश रहें, आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे। शादी की सालगिरह मुबारक बीवी। 

3- ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे वर्षगांठ, हमारा रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश, ऐसे महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार। सालगिरह मुबारक!

4- उदास ना होना हम आपके साथ हैं, नज़र से दूर पर दिल के पास हैं, पलकों को बंद करके दिल से याद करना हम हमेशा आपके लिए एक खास एहसास हैं। शादी की सालगिरह मुबारक!

ADVERTISEMENT

5- सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे हमारे प्यार को, और हम यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

6- जन्मों जन्मों हमारा रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां हमारे जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से हमारा रिश्ता यूं ही सदा सलामत रहे। शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

7- स्वर्ग से भी खूबसूरत बने हमारा जीवन, फूलों की खुशबू से महकता रहे हमारा जीवन, ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।

8- सागर से भी गहरा है हमारा रिश्ता, आसमान से भी ऊंचा है हमारा रिश्ता, दुआ है रब से हमारा रिश्ता ऐसा बने जैसे, प्यार की मिसाल हो हमारा रिश्ता। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

ADVERTISEMENT

Marriage Anniversary Status in Hindi | मैरिज एनिवर्सरी स्टेटस

शादी की सालगिरह वाले दिन सभी पति पत्नी एक दूसरे के दिन को खास बनाना चाहते हैं।  ऐसे में वह तरह तरह के आइडियाज को अपनाते है। अगर आप इस मौके पर थोड़ा शायराना और अलग अंदाज़ अपना कर  प्यार भरे जज़्बात के साथ अपने दिल की बात कहें तो भई वाह क्या बात होगी। इससे ज्यादा रोमांटिक और कुछ न हो शायद। ये मैरिज एनिवर्सरी स्टेटस आपकी मदद करेंगे आपके जज़्बातों को शब्द देने में। 

Marriage Anniversary Status in Hindi
मैरिज एनिवर्सरी स्टेटस

1- गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर हमारी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

2- इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो, ना कभी आप रूठे ना कभी हम रूठे, थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो। सालगिरह मुबारक!

3- ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,दरिया भी मुझको समंदर लगता है,एहसास ही बहुत है तेरे होना का,मेरा घर दुआओं से भरा लगता है। सालगिरह मुबारक!
4- तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो हमारा, खुशियां सदा बसे हमारे आँगन ऐसा मज़बूत विश्वास हो हमारा। आपको शादी की सालगिरह मुबारक। 

ADVERTISEMENT

5- आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,हर दिल दे रहा बधाई…साथ रहे आप दोनों हमेशाशादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

6- जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग। हैप्पी एनिवर्सरी!

7- दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे, यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे। हैप्पी एनिवर्सरी!

8- वो चाँद है मगर आपसे प्यारा तो नहीं, परवाने का शमा के बिन गुजारा तो नहीं मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज कहीं आपने मुझे पुकारा तो नहीं। हैप्पी एनिवर्सरी!

ADVERTISEMENT

Marriage Anniversary Quotes in Hindi | शादी की सालगिरह कोट्स

शादी की सालगिरह यानी जन्मों जन्मो का बंधन एक ऐसा दिन जो हर इंसान के जीवन में सबसे हसीन पल माना जाता है। मगर हर साल इस हसीन पल को अलग तरह से सेलिब्रेट करने और अपने जानने वालों को विश करने के लिए शेयर करें, मैरिज एनिवर्सरी कोट्स और हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी विशेष और शामिल हो जाये सबकी खुशियों में। 

Marriage Anniversary Quotes in Hindi
शादी की सालगिरह कोट्स

1- बहुत बहुत मुबारक है ये समां; बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ; खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग; रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।सालगिरह की हार्दिक बधाई!

2- चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन; खुशबु की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से, फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!

3- दुनिया जिसे नींद कहती है जाने वो क्या चीज़ होती है आँखें तो हम भी बंद करते हैं और वो आपसे मिलने की तरक़ीब होती है। हैप्पी एनिवर्सरी!

ADVERTISEMENT

4- शादी की सालगिरह पर अपने प्रारंभ की वैवाहिक जीवन की शुभ यात्रा, आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर ताल-मेल से, आप दोनों का जीवन खुशियों से महक उठे; प्रभु राधे-कृष्ण की तरह सदा आपकी जोड़ी बनी रहे। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!

5- किसी का महबूब होना तोहफा है प्यार करने वाले से प्यार करना फ़र्ज़ है लेकिन जिसको आप प्यार करते हो उसका जीवन में महबूब होना जिंदगी है। हैप्पी एनिवर्सरी!

6- रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी, अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो। सालगिरह मुबारक!

7- चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे। सालगिरह मुबारक हो!

ADVERTISEMENT

8- बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया लगता है आपको हमारी याद नहीं आई! सालगिरह मुबारक हो!

Funny marriage anniversary wishes in hindi | शादी की सालगिरह की मजेदार  शुभकामनाएं हिंदी में

Funny marriage anniversary wishes in hindi
शादी की सालगिरह की मजेदार  शुभकामनाएं हिंदी में

1- किस्मत और बीवी परेशान जरूर करते है,

पर जब साथ देते है तो लाइफ बना देते है !

2- सोच समझ के जिसने ना की शादी, 

ADVERTISEMENT

उसने सारा जीवन बिगाड़ लिया,

और जिसने सोच समझ के की शादी,

उसने क्या उखाड़ लिया..!!

Happy Anniversary Dost..!!

ADVERTISEMENT

3- बीवी की गुलामी करने का एक साल और पूरा हुआ,

इसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई..!!

4- जब आपको उसके बदन की

खुशबू दीवाना बना देती है…

ADVERTISEMENT

तो शादी कर वो आपसे

साड़ियां तक धुलवा देती है…

इसी दुःख के साथ आपको सालगिरह की शुभकामनाये..!!

5- पति वह प्राणी है जो

ADVERTISEMENT

भूत प्रेत से बेशक न डरे

मगर

पत्नी की ‘4 missed call’

खौफ पैदा करने के लिए काफी है!

ADVERTISEMENT

Happy Anniversary दुखी आदमी

First marriage anniversary wishes in hindi | पहली शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

First marriage anniversary wishes in hindi
पहली शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

1- कभी ख़ुशी कभी गम… ये प्यार हो न कभी कम…खिलते रहो एक दूजे की आँखों में…महकते रहो एक दूजे के दिल में…बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में…प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे….

2- ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई… शादी की सालगिरह मुबारक हो।

3- ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,

ADVERTISEMENT

आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,

ऐसे महके जीवन का हर पल,जैसे हर दिन हो त्यौहार।

सालगिरह मुबारक!

4- जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY !!

ADVERTISEMENT

5- तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे… हैपी ऐनिवर्सरी।

10th marriage anniversary wishes for wife in hindi | पत्नी के लिए 10वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

10th marriage anniversary wishes for wife in hindi
पत्नी के लिए 10वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

1- है जिंदगी माना दर्द भरी;

फिर भी इसमें ये राहत है;

कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी;

ADVERTISEMENT

काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है

सालगिरह मुबारक हो……My Dear Wife

2- एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,

तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ

ADVERTISEMENT

Happy Wedding Anniversary My Love

3- है जिंदगी माना दर्द भरी;

फिर भी इसमें ये राहत है;

कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी;

ADVERTISEMENT

काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है

सालगिरह मुबारक हो

4- मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,

साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,

ADVERTISEMENT

दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,

धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.

Our Happy 10th Wedding Anniversary My Lovely Wife 

5- तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,

ADVERTISEMENT

तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है

जनम -जनम तू मेरा ही बने,

बस खुदा से यही दरकार है

Happy Wedding Anniversary my Better half

ADVERTISEMENT

25th marriage anniversary wishes in hindi | 25वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

25th marriage anniversary wishes in hindi
25वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

1- आज से 25 साल पहले दो दिल एक हुए थे। आज सिल्वर जुबली है। मैं भगवान से आपके सदा स्वस्थ रहने तथा एक-दूसरे का साथ निभाये रहने की प्रार्थना करता हूँ। Happy 25th marriage anniversary!

2- मुबारक हो आपको 25वीं सालगिरह का ये समां,

दोनों के नायाब साथ को देख जल रहा होगा ये जहां,

खुशियों की बौछार हो जब आप दोनों हो संग,

ADVERTISEMENT

आप दोनों के जीवन में हो हर इंद्रधनुषी रंग।

शादी की 25 वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!

3- अनमोल यादों के पिटारे में जुड़ गया एक और साल,

आपके साथ बिताया हर लम्हा होता है बेमिसाल,

ADVERTISEMENT

शादी की इस 25वीं सालगिरह पर बस दिल से निकलती है यही दुआ,

आपका साथ मिले हर जन्म में तो यूं ही बीते जिंदगीयां खुशहाल।

4- आपके प्यार और बंधन से हर नवविवाहित जोड़े को कुछ ना कुछ जरूर सीखना चाहिए। आप दोनों के बीच प्यार और दुलार यूं ही बना रहे। आपको 25 वीं शादी सालगिरह की शुभकामनाएं!

5- आप दोनों को विवाह की 25 वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं! मैं परम पिता परमेश्वर से आपकी सभी इच्छाएं और सपनों को पूरा करने की दुआएं करता हूं।

ADVERTISEMENT

25th marriage anniversary wishes for mummy papa in hindi | मम्मी पापा को 25वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

1- यही दुआ है आप दोनों खुश रहें;

शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं;

आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे;

हर दिन नए – नए सपने दिखाए!

ADVERTISEMENT

हैप्पी 25th एनिवर्सरी मम्मी-पापा

2- आप दोनों हमारे अजीज है, जो खुशियों से रंग भरते है।

आओ जोड़ी हमेशा सलामत रहे , ऊपर वाले से हम यही दुआ करते है।

Happy 25th Wedding Anniversary

ADVERTISEMENT

3- जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;

जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;

खुदा वो जिंदगी दे आपको।

ADVERTISEMENT

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

हैप्पी 25th मैरिज एनिवर्सरी

4- आपके रिश्ते की खूबसूरती यूँ ही बने रहे , 

विश्वास और प्यार की नीव को कोई हिला ना पाए। 

ADVERTISEMENT

शादी की 25 साल बीत जाने पर आप हार्दिक शुभकामनायें !

5- हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,

आप जो चाहे आप की राह में हो,

किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,

ADVERTISEMENT

शादी का दिन मुबारक हो

Silver jubilee 25th wedding anniversary wishes in hindi | सिल्वर जुबली 25वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

1- विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,

ADVERTISEMENT

25 वीं शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

2- मुबारक हो आपको 25वीं सालगिरह का ये समां,

दोनों के नायाब साथ को देख जल रहा होगा ये जहां,

खुशियों की बौछार हो जब आप दोनों हो संग,

ADVERTISEMENT

आप दोनों के जीवन में हो हर इंद्रधनुषी रंग।

शादी की 25वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!

3- इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,

ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,

ADVERTISEMENT

ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,

थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।

4- आप दोनों साथ रहो हज़ारों साल।  और साल के दिन हो पचास हज़ार। 

Happy 25th Wedding Anniversary

ADVERTISEMENT

5- आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,

मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,

प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,

ऐसी हम शादी 25 वीं सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।

ADVERTISEMENT

30th wedding anniversary wishes for parents in hindi | माता-पिता के लिए 30 वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

30th wedding anniversary wishes for parents in hindi
माता-पिता के लिए 30 वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में

Image alt : 30th wedding anniversary wishes for parents in hindi

1- आए खुशियों की बहार,

झूमे घर संसार,

मुबारक हो आपको,

ADVERTISEMENT

तीस सालों का प्यार।

2- मेरे प्यारे मम्मी पापा को 

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

 भगवान आपको हमेशा खुश रखे!

ADVERTISEMENT

3- न लबों पर हो कोई शिकवा,

न रहे कभी आखों में नमी,

ये बंधन बना रहे मजबूत इतना,

कि प्यार में न होने पाए कोई कमी।

ADVERTISEMENT

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।

4- भगवान करे आप दोनों में 

प्यार कभी कम न हो 

और आप हमेशा ऐसे ही खुश रहो। 

ADVERTISEMENT

आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक!

5- कभी वो रूठ गए, तो इन्होनें मना लिया,

कभी हंस लिया, तो कभी हंसा लिया,

जीवन में पल पल को जोड़कर,

ADVERTISEMENT

दोनों ने क्या खूबसूरत संसार बना लिया।

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी।

50th marriage anniversary wishes in hindi | 50वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में 

50th marriage anniversary wishes in hindi
50वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में 

1- आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

2- भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखे।

ADVERTISEMENT

आप दोनों को हमारी तरफ से शादी की 50 वीं सालगिराह मुबारक हो।

3- ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,खुशियां लेकर आये आने वाला कल।!!हैप्पी एनिवर्सरी!!

4- आज के ही दिन आप लोगों ने एक दुसरे का हाथ थामा था।

हम दुआ करते है की केवल आप 50 साल ही नहीं 75-100 साल तक एक दुसरे का हाथ थामे रहें।

ADVERTISEMENT

50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।

5- सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,जीवन भर यूं ही बंधा रहे,किसी की नजर ना लगे आपके प्यार कोऔर आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

12 Jan 2022
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT