ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
क्या बॉलीवुड क्या टीवी, हर तरफ छाया है मस्टर्ड कलर का जादू

क्या बॉलीवुड क्या टीवी, हर तरफ छाया है मस्टर्ड कलर का जादू

अगर इस समर आप अभी तक वही पुराने व्हाइट, ब्लैक, रेड, पिंक और ब्लू कलर के आउटफिट्स पहन रही हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। क्योंकि इस साल फैशन में जो एक कलर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है वो है मस्टर्ड। क्या बॉलीवुड, क्या टीवी, हर तरफ आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज पर मस्टर्ड कलर का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिर चाहे वो जम्पसूट हो, मिडी हो, फ्रॉक हो या फिर कुछ और। बस कलर मस्टर्ड ही होना चाहिए। हम यहां आपको बता रहे हैं टीवी और बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फेमस पर्सनैलिटीज के बारे में जिन्होंने आजकल मस्टर्ड को बना लिया है अपनी पहली पसंद। इनके अंदाज़ को देखकर आप भी मस्टर्ड कलर को शामिल कर लीजिये अपनी वॉर्डरोब में। 

दिया का शोख अंदाज़

दिया मिर्ज़ा के इस शोख अंदाज़ को देख कर तो हर दिल पर छुरियां चल जाएं। फ्रंट बेल्ट के साथ दिया मिर्ज़ा की ये हाई नेक कुर्ती वाकई कहर ढा रही है। दिया ने इस मस्टर्ड कलर की कुर्ती को ब्लैक कलर की पेंट के साथ बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया है।

उर्वशी का इनोसेंट अवतार

मस्टर्ड कलर की इस फ्रॉक में उर्वशी रौतेला का इनोसेंट अवतार खिल कर बाहर आ रहा है। अपने लुक को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए उर्वशी ने फ्रेंच चोटी बना रखी है।

भाभी जी का वेस्टर्न लुक

सबकी प्रिय भाभी जी और बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे अपनी इस मस्टर्ड कलर की लॉन्ग ड्रेस के साथ बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। अगर आपके घर भी होने जा रही है कोई पार्टी तो अपना सकती हैं शिल्पा का ये अंदाज़।

ADVERTISEMENT

तमन्ना का विंटेज स्टाइल

प्लेइंग कार्ड की डिजाइन वाले इस मस्टर्ड कलर के जम्पसूट में तमन्ना भाटिया भी काफी स्टाइलिश लग रही हैं। अपने लुक को और भी ज्यादा निखारने के लिए तमन्ना ने अपने कानों में ब्लू कलर के विंटेज स्टड्स भी पहने हैं।

जेनिफर की बेपनाह खूबसूरती

टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में अपनी खूबसूरती, स्टाइल और लुक्स को लेकर जेनिफर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। सोनी टीवी पर आ रहे सीरियल बेपनाह के प्रमोशन के दौरान जेनिफर विंगेट मस्टर्ड कलर की इस घेरदार लॉन्ग कुर्ती में बेपनाह खूबसूरत लग रही थीं।

कृति की सिंपलिसिटी

कृति सेनन ने लाइट ब्लू कलर की सिंपल सी शर्ट के साथ मस्टर्ड कलर की स्कर्ट कैरी की है। इनका ये आउटफिट दिखने में जितना सिंपल है उतना ही स्टाइलिश भी है।  

सना पर भी चला जादू

दंगल फेम फातिमा सना शेख भी खुद को मस्टर्ड के जादू से नहीं बचा पाईं। जोधपुर में एक फोटोशूट के दौरान छोटी सी काली बिंदी और झुमके के साथ सना अपने ही ख्यालों में खोई हुई नजर आई।

ADVERTISEMENT

सरगुन के वॉर्डरोब में भी मस्टर्ड

सरगुन मेहता ने भी अपने वॉर्डरोब में मस्टर्ड कलर की इस ड्रेस को शामिल कर लिया है तो फिर आप किस बात का इंतज़ार कर रहीं है।

बेलन वाली बहू का वेस्टर्न अंदाज़

क्रिस्टल डिसूज़ा अपने लुक्स को लेकर इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं। सीरियल में साड़ी पहनकर नज़र आती बेलन वाली बहू ने भी मस्टर्ड कलर की फ्लोरल प्रिंटेड फ्रॉक पहनी है। इनका ये वेस्टर्न अवतार वाकई देखने लायक है।

अगर आपने भी अभी तक मस्टर्ड कलर के आउटफिट को अपनी वॉर्डरोब में शामिल नहीं किया है तो आज ही इसकी शॉपिंग कर लीजिए और नजर आइये ट्रेंडी।  

ये भी पढ़ें

ADVERTISEMENT

फैशन में छाई इन स्लीव्स के साथ खुद को दें सेलिब्रिटी लुक

अगर आपकी हाइट भी है आलिया की तरह शॉर्ट तो अपनाएं कुछ खास फैशन फंडे

टीवी स्टार हिना खान बिग बॉस 11 के बाद अब पकड़ सकती हैं बॉलीवुड की राह!

 

ADVERTISEMENT
23 Mar 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT