आपने कई बार देखा होगा चेहरे और बॉडी की स्किन काफी ड्राई हो जाती है लेकिन क्या आपने कभी यह नोटिस किया है कि आपकी आईलिड्स क्यों ड्राय हो रही हैं? अगर हां, तो आपने यह भी सोचा होगा कि इसमें आपका स्किन केयर रूटीन कैसे मदद कर सकता है। आखिरकार आप इतने सेंसिटिव हिस्से पर मॉइश्चराइजर नहीं लगा सकते हैं। इस वजह से मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं, जो आईलिड्स को ड्राय होने से बचाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप आईलिड्स के आसपास की स्किन को ड्राई होने से कैसे बचा सकती हैं।
इन कारणों की वजह से आपकी आईलिड्स की स्किन हो जाती है ड्राय
ड्राय आईलिड्स भी उन्ही कारणों की वजह से होती है जिन कारणों की वजह से हमारी बॉडी की स्किन ड्राई होती है। इसमें मौसम से लेकर गर्म पानी तक शामिल है। सच कहें तो आपकी आईलिड्स आपकी बॉडी का सबसे पतला और इंफ्लेम्ड हिस्सा होता है। अगर आप अपनी आईलिड्स की स्किन को ड्राय देखते हैं तो हो सकता है कि आपको उन्हें मॉइश्चराइज करने की जरूरत हो। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन टिप्स की मदद से आप अपनी आईलिड्स की स्किन को मॉइश्चराइजर रख सकते हैं।
आईलिड्स के आसपास होने वाली ड्राई स्किन से बचने के 5 टिप्स
पेट्रोलियम जेली
अगर आपको अपनी आंखों की आसपास की स्किन ड्राय लगती है तो आप थोड़ी सी मात्रा में पेट्रोलियम जेली को उस एरिया में लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि आप आंखों के इनर कॉर्नर पर इसे ना लगाएं। ड्राय और फ्लेकी आईलिड्स पर पेट्रोलियम जेली लगाने से आपकी स्किन केवल हाइड्रेट ही होगी और इसे प्रोटेक्शन मिलेगी।
अवॉइड इरिटेंट्स
अगर आपकी आंखें एलर्जिक रिएक्शन की वजह से ड्राई होती हैं तो आपको यह देखना चाहिए कि ऐसा किस कारण से हो रहा है। यह जरूरी है कि आप अपने द्वार इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में सोचें। आंखों के इंरिटेंट्स के कारण पता लगाएं।
अपनी आंखों को रब न करें
अपनी ड्राय और इची स्किन को रब या फिर स्क्रैच न करें। इससे स्थिति खराब हो सकती है। इंफ्लामेशन को कम करने के लिए आप एंटी-इच क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
हल्के गर्म पानी से आंखों को साफ करें
अपने चेहरे को रोजाना साफ करें और इस दौरान आंखों के आसपास की स्किन का खास ध्यान रखें। हल्केगर्म पानी से चेहरे की गंदगी बाहर निकल जाती है और साथ ही चेहरे का मॉइश्चर भी बना रहता है। इसके लिए आप माइल्ड क्लींजर या फिर फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आई क्रीम है आपकी BFF
जब बात ड्राय आईलिड्स की आती है तो आई क्रीम आपकी बेस्ट फ्रेंड होती है। हालांकि, इस दौरान आपको अल्ट्रा-हाइड्रेटिंग फॉर्मुलेशन को देखना चाहिए और इसके लिए MyGlamm YOUTHFULL Hydrating Eye Cream बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इस आई क्रीम में शिया बटर, हाइलोरोनिक एसिड और एलगे एक्स्ट्रेक्ट्स हैं जो स्किन को हाइड्रेट रखती है। इस मॉइश्चराइजर में कूलिंग फॉर्मुला भी है, जो सेंसिटिव आई एरिया को प्रोटेक्ट करता है।