ADVERTISEMENT
home / वेलनेस
प्राकृतिक रूप से अपना वजन कम करना चाहती हैं तो फॉलो करें ये 12 टिप्स

प्राकृतिक रूप से अपना वजन कम करना चाहती हैं तो फॉलो करें ये 12 टिप्स

आजकल के लाइफस्टाइल में जहां अपने लुक्स को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, वहीं इसके साथ-साथ जंकफूड खाने और दूसरी लाइफस्टाइल आदतों की वजह से स्वाभाविक रूप से वजन बढ़ने की शिकायतें भी काफी बढ़ी हैं। ऐसे में मोटापा घटाने के उपाय के रूप में आपको जिम का रुख करना पड़ सकता है। लेकिन अगर आप जिम नहीं जाना चाहते और प्राकृतिक रूप से अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाना पड़ेगा। इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा मेहनत भी करनी पड़ेगी। अपना वजन और पेट कम करने के उपाय के लिए अगर आप प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं ये 12 वेट लॉस टिप्स –

हेल्दी खाएं

वजन घटाना है तो फैटी और जंक भोजन को फ्रेश फ्रूट्स और वेजीटेबल्स से बदलें।

 ways-to-lose-weight-fast2

पोर्शंस में खाना

अपने भोजन को पोर्शंस में बांट लें और दिन में कम से कम 5 पोर्शंस में खाएं। ध्यान रखें कि इन 5 पोर्शंस के अलावा बीच में कुछ न खाएं।

ADVERTISEMENT

ज्यादा से ज्यादा पानी

किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक्स या शर्बत की जगह सिर्फ पानी पियें।

 ways-to-lose-weight-fast4

कैलोरीज़ का ध्यान

पूरे दिन में आप कितनी कैलोरीज़ ले रही हैं, इसका ट्रेक रखें।

ये भी पढ़ें : ऐसे करें शुगर की क्रेविंग को कम और रहें फिट

ADVERTISEMENT

एक्सरसाइज़

रोजमर्रा में एक्सरसाइज़ करें। इनमें आप कार्डियो, जॉगिंग, रनिंग या हाइकिंग अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकते हैं। अगर जल्दी वजन कम करना है तो दिन में 2-3 घंटे एक्सरसाइज़ करें।

ways-to-lose-weight-fast3

अच्छी नींद

वजन घटाने के तरीके में कम से कम 8 घंटे गहरी नींद सोना बहुत जरूरी है।

समय पर सोना और जागना

वजन कम करना है तो आदत डालें कि सही समय पर सोएं और सुबह जल्दी जागें।

ADVERTISEMENT

 ways-to-lose-weight-fast6

होल व्हीट ब्रेड

साधारण मैदे वाली ब्रेड की जगह होल व्हीट ब्रेड खाएं।

कुकिंग ऑयल

अपने कुकिंग ऑयल को कोकोनट या ऑलिव ऑयल से बदल दें।

 ways-to-lose-weight-fast5

ADVERTISEMENT

फ्राइड न खाएं

फ्राइड फूड को पूरी तरह से बंद कर दें।

हर्बल ड्रिंक

बिना चीनी डाले ग्रीन टी या कोई और हर्बल ड्रिंक पिये, जो आपको वेटलॉस में मदद करे।

 ways-to-lose-weight-fast1

ज्यादा फाइबर

अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा फाइबर रखें।

ADVERTISEMENT

Images – Pexels

इन्हें भी देखें-

09 Jan 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT