संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी, शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने हाल ही में अपना बहुत ही शानदार बैली डांस (Belly Dance) वीडियो शेयर किया है। शनाया का ये वीडियो उनके एक प्रैक्टिस सेशन का है और ये एकदम परफेक्ट है। इस वीडियो में शनाया और उनकी डांस गुरु संजना मुथुरेजा बीट्स पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यदि आप शनाया को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो आपने उनका ये शानदार वीडियो (Video) जरूर देखा होगा। शनाया उन्ही से डांस क्लास ले रही हैं, जिनसे शाहरूख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान क्लास लेती है।
वीडियो में शनाया ब्राउन ब्रालेट और बीज कलर के ट्रैकपैंट्स में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में शनाया बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। शनाया की ट्यूटर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, कि अपनी मेहनत से वह इसे बहुत ही आसान दिखाती हैं। वहीं शनाया ने लिखा, हम कोरियोग्राफी कैसे सीखते हैं, सबसे अच्छे इंसान के सााथ प्रैक्टिस करने से। हमेशा की तरह, शनाया का ये वीडियो हमें तो बहुत ही पसंद आया लेकिन कई लोगों को इस वीडियो ने काफी असहज कर दिया। दरअसल, एक ओर जहां इस वीडियो पर शनाया कपूर की कई लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, नव्या नंदा ने कमेंट करते हुए लिखा कि, इस वीडियो को देखने के बाद मेरे पेट में दर्द हो गया।