बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गाबी (Wamiqa Gabbi), इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपने भी कहीं न कहीं उन्हें जरूर देखा होगा फिर चाहे आपको ये याद न हो कि आपने उन्हें आखिर कहां देखा है। दरअसल, हाल ही में वामिका की फिल्म खूफिया रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह अली जफर और तबू के साथ अहम भूमिका में नजर आई हैं और फिल्म में उनकी एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि वामिका को भले ही अब आप जानने लगे हों लेकिन उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।
बता दें कि वामिका का जन्म पंजाब के चंढीगढ़ में हुआ है और उन्हें पेंटिंग और पोइट्री का काफी शौक है। इतना ही नहीं वामिका एनिमल लवर भी हैं और उन्हें जानवर बहुत पसंद है।
‘जब वी मेट’ से वामिका की एक्टिंग करियर की हुई थी शुरुआत

वामिका गाबी, जब 8वीं क्लास में थीं, तब उन्हें ‘जब वी मेट’ में एक छोटा सा रोल करने का मौका मिला था। इसके बाद वह ‘लव आजकल’ में भी एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। वामिका गाबी ने एक डांस शो में हिस्सा लिया था, जिसे आमिर खान ने होस्ट किया था और इसी के बाद उन्हें ‘जब वी मेट’ में वो रोल मिला था। इतना ही नहीं, बॉलीवुड में एक दो छोटे रोल्स करने के बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह यो यो हनी सिंह और अमरिंदर गिल के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों जैसे कि ‘इश्क ब्रांडी’, ‘निक्का जैलदार 2’, ‘पराहुणा’, ‘दिल दिया गल्लां’ और ‘निक्का जैलदार 3’ में काम किया है।
वामिका की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली बॉलीवुड फिल्म

दरअसल, वामिका ने 2013 में फिल्म ‘सिक्सटीन’ से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने तनीषा की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कई सेंसिटव मुद्दों के बारे में बात की गई है और हो सकता है कि आपने शायद इस फिल्म के बारे में सुना भी न हो लेकिन यह फिल्म आज के वक्त में भी उतनी ही रेलिवेंट है, जितना कि तब थी। इसके बाद वामिका ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है।
2019 में वामिका ने इंडस्ट्री छोड़ने का बना लिया था मन

दरअसल, मुंबई में काम के लिए काफी वक्त तक स्ट्रगल करते रहने के बाद 2019 में वामिका गाबी ने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था। उसी वक्त उन्होंने विशाल भारद्वाय के नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट ‘मिडनाइट चाइल्ड’ के लिए भी ऑडिशन दिया था और उन्हें लगा था कि उन्हें कहां ही इसके लिए सिलेक्ट किया जाएगा। हालांकि, उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया था लेकिन बाद में यह प्रोजेक्ट ही बंद हो गया था। इसके बाद वामिका ने अपनी स्किल्स पर और काम किया। वामिका का मानना है कि इस इंडस्ट्री में उनके कनेक्शन नहीं है और इस वजह से उनकी स्किल्स ही हैं, जो उन्हें यहां आगे बढ़ने में मदद करेंगी। इस वजह से वह अपनी स्किल्स पर काम करती रहीं।
2023 ऐसे बना वामिका गाबी का साल

अब सीधा 2023 की बात करें तो बता दें कि वामिका ने इस साल विशाल भारद्वाज के 4 प्रोजेक्ट्स में काम किया है। उन्होंने ‘फुरसत’, ‘मोर्डन लव मुंबई’, ‘चार्ली चोपड़ा’ और ‘खूफिया’ में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने इस साल इंडस्ट्री के 2 बहुत बड़े नामों के साथ भी काम किया है। वामिका ने ‘जुबली’ में विक्रम आदित्य मोटवानी के साथ काम किया और दूसरा नाम विशाल भारद्वाज का है। इतना ही नहीं जुबली में अपनी एक्टिंग के लिए वामिका को बहुत अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं।
इतना ही नहीं वामिका ने इस साल ‘ग्रहण’ और ‘माई’ जैसी सीरीज में भी काम किया है। ‘ग्रहण’ में उन्होंने 1984 के दंगों के दौरान एक सिख महिला का किरदार निभाया, जिसे एक हिंदू से प्यार हो जाता है। वहीं ‘माई’ में उन्होंने म्यूट गर्ल की भूमिका निभाई थी और अब आखिरकार वामिका ने खुद को डिपेंडेबल एक्टर के रूप में इस्टेब्लिश कर लिया है।
वामिका को उनकी बॉलीवुड की इस जर्नी के लिए हम ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।