अनुष्का शर्मा ने मां होने के नाते किए हैं कई सैक्रिफाइज, खुद विराट कोहली ने किया खुलासा और कहा…
विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका से काफी प्यार करते हैं और वह अक्सर ही इंटरव्यू में उनके बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच हाल ही में दानिश सैत के साथ एक पोडकास्ट में क्रिकेटर विराट कोहली ने उनके बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Sacrifice) के साथ रहने से उन्हें जिंदगी देखने का नया नजरिया मिला है और उन्होंने एक्सेप्टेंस के बारे में काफी कुछ सीखा है। विराट कोहली ने कहा कि इंस्पीरेशन घर से शुरू होती है और उनकी पत्नी अनुष्का उनके लिए बहुत बड़ी इंस्पीरेशन हैं।
विराट ने कहा कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से मिलने से पहले जिंदगी को लेकर उनका बहुत ही अलग पर्सपेक्टिव था लेकिन उनसे प्यार होने के बाद में उन्होंने खुद में कुछ बदलाव महसूस किए। विराट कोहली ने कहा कि वह उन्हें एक बेहतर इंसान बनाती हैं और उन्हें एक्सेप्टेंस के बारे में भी सिखाती हैं। विराट ने यह भी बताया कि लॉकडाउन के वक्त दोनों मुश्किल समय का सामना कर रहे थे।

बता दें कि दोनों ने 2021 में बेटी वामिका का स्वागत किया था और उस वक्त पूरी दुनिया कोविड-19 से लड़ रही थी। विराट ने कहा कि बेटी वामिका के लिए उन्होंने काफी सैक्रिफाइज किए हैं। उन्होंने कहा कि अनुष्का शर्मा ने जिन चीजों को हैंडल किया है, उसके आगे उनकी परेशानियां कुछ भी नहीं हैं। विराट कोहली ने कहा कि जब तक किसी का परिवार उसे उसी रूप में प्यार करता है जैसा वह था तब तक उम्मीदों की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
2018 में विराट कोहली ने बर्मिंघम में एजबेस्टन में अपना 22वां टेस्ट शतक लगाया था। उन्होंने जेम्स एंड्रीसन के खिलाफ 120 रन बनाए थे और उन्होंने बताया कि इसे लेकर अनुष्का उतनी ही नर्वस थीं, जितना कि वह थे। इससे पहले उन्होंने लंबे वक्त तक कोई टेस्ट सेंचुरी नहीं बनाई थी। विराट कोहली ने बताया कि अपने एपिक स्ट्रोक के बाद जब वह ड्रेसिंग रूम में गए थे तो वह काफी इमोशनल हो गए थे और उन्हें मेरे लिए बहुत खुशी हुई थी क्योंकि वह स्टेडियम में होने के बारे में जानती हैं। इसके बाद दोनों ने अच्छे डिनर के साथ इसका जश्न मनाया था।