जब से हमें अनुष्का शर्मा की स्पोर्ट्स बायोपिक चकदा एक्सप्रेस की झलक देखने को मिली है, तब से ही हम इस फिल्म के बारे में और भी डिटेल्स जानने के लिए बेचैन और बेसब्र हैं। बता दें कि इस फिल्म में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी और इस वजह से वह अपनी फिल्म के लिए जमकर तैयारी करने में भी लगी हुई हैं। हालांकि, अनुष्का इस मामले में बहुत लकी हैं कि उनके पति विराट कोहली इस दौरान ट्रेनिंग में उनकी पूरी मदद कर रहे हैं।
हाल ही में एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया कि विराट उन्हें काफी सारी बैटिंग टिप्स दे रहे हैं और उनकी फिल्म की तैयारी में काफी मदद कर रहे हैं। हालांकि, हमें ये जानकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान से शादी करने के कुछ न कुछ फायदे तो हैं ही।

अनुष्का ने कहा, ”हां हम मेरी प्रोग्रेस के बारे में बात करते हैं। जब भी सीखते हुए मेरा दिन अच्छा बीतता है तोत मैं विराट के साथ वीडियो शेयर करती हूं और उनसे फीडबैक लेती हूं। हालांकि, वह बॉलर नहीं हैं और इस वजह से मैं अपने कोच की ज्यादा सुनती हूं। लेकिन बैटिंग टिप्स मैं विराट से लेती हूं। मैंने हमेशा इसकी सराहना की है कि क्रिकेट खेलना कई बार आपको कितना मेंटल प्रेशर दे सकता है लेकिन अब मुझे समझ आया है कि यह फिजिकली भी काफी ड्रेनिंग होता है”।
एनएच 10 स्टार ने आगे कहा, ”मुझे याद है जब विराट कभी कभी फिल्म सेट पर मुझे देखने आते थे तो वह हमें लेट नाइट शूट के दौरान ठंडी जगहों पर काफी देर तक देखा करते थे और सोचते थे कि हम ये कैसे कर रहे हैं। अब मैं उनसे उस बारे में बात करती हूं, जो वह पिछले इतने सालों से करते आ रहे हैं”।
इस महीने की शुरुआत में अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्रैक्टिस सेशन की बूमरैंग वीडियो शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ”बिल्कुल भी गर्मी नहीं है”।

वहीं पिछले महीने अनुष्का ने एक अन्य वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह इंटेंस ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दे रही थीं और उन्होंने अपने इस वीडियो से सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान खींच लिया था। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ”पिछले कुछ दिन इस तरह के बीते हैं”।
गौरतलब है कि जब चकदा एक्सप्रेस का टीजर रिलीज किया गया था तो अनुष्का शर्मा को उनके बंगाली एसेंट के लिए काफी ट्रोल किया गिया था। बता दें इस फिल्म में वह झूलन देवी की भूमिका निभा रही हैं और इस वजह से वह फिल्म के लिए जमकर तैयारी भी कर रही हैं।