ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
frozen cucumber beauty hack

वायरल फ्रोजन कुकुम्बर ब्यूटी हैक ट्राई करने वाली है तो फॉलो करें ये 5 टिप्स

सोशल मीडिया पर नए-नए ब्यूटी हैक्स आते रहते हैं और इनमें से कुछ वाकई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसी तरह का एक ब्यूटी हैक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और वो है वायरल फ्रोजन कुकुम्बर हैक। एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा ने भी इस ट्रेंड को ट्राई किया है और उन्होंने इसे काफी अच्छा और उपयोगी बताया है।

क्या है फ्रोजन कुकुम्बर ब्यूटी हैक

इस ब्यूटी ट्रेंड में खीरे को पहले फ्रीज किया जाता है और फिर जमे हुए खीरे से फेस को मसाज किया जाता है। इससे फेस तरोताजा दिखता है और स्किन को और भी कई फायदे मिलते हैं।

क्या है फायदे

Frozen Cucumber Beauty Hack
साभार- Pintrest

खीरा अपने आप में विटामिन (विटामिन सी, विटामिन के और फोलिक एसिड कुछ का नाम लेने के लिए), मिनरलऔर कई तरह के पोषक तत्वों से भरा होता है जो त्वचा को सूद करने और पोषण देने में मदद करता है। खीरे के इस्तेमाल से स्किन को किसी भी तरह के इरिटेशन या सूजन से राहत मिलता है। ये स्किन को हाइड्रेट करने में भी उपयोगी होता है क्योंकि खीरे में खुद 95 प्रतिशत पानी ही है। इसके साथ ही खीरा एक्ने से परेशान स्किन को राहत देने में भी कारगर होता है। ये स्किन को टाइट करता है और बढ़े हुए स्किन पोर्स (रोम छिद्र) को छोटा करता है।

इसके साथ ही जब हम स्किन पर फ्रोजन खीरा लगाते हैं तो इसका कम तापमान स्किन के लिए अगल तरह से फायदा पहुंचाता है। इससे स्किन के ब्लड वेसेल्स सिकुड़ जाते हैं और चेहरे का सूजन, रेडनेस आदि कम होते हैं। इससे चेहरा फ्रेश दिखता है।

ADVERTISEMENT

इसी तरह जमे हुए खीरे को फेस पर मसाज करने से स्किन के अंदर के तरल पदार्थ में मूवमेंट लाता है और ये भी स्किन को खिला-खिला, यंग दिखने में मदद करता है।

ट्राई करने के पहले इन बातों का रखें ध्यान

1. खीरा को पूरी तरह से जमाने की जगह फ्रीज में एक घंटा रखकर अच्छी तरह ठंडा कर लें। इसे फेस पर लगाना और हाथों में पकड़ना ज्यादा आसान होगा।

2. अगर खीरा पूरी तरह जम जाए तो इसे कुछ मिनट के लिए पिघलने दें और फिर यूज करें।

3. खीरे से फेस मसाज करने के पहले चेहरे को धोना न भूलें।

ADVERTISEMENT

4. खीरे को चेहरे पर ऊपर और बाहर की तरफ मूव करें। इसे फेस पर गुआ शा या जेड रोलर की तरह यूज करें।

5. इस बात का ध्यान रखें कि खीरे को स्किन पर जोर से रगड़ना नहीं है, बस ऐसे कि मूवमेंट पता चले।

ये भी पढ़े-
आइस फेशियल से स्किन को होते हैं ये फायदे, ऐसे करें यूज
पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय

20 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT