बॉलीवुड में पिछले कुछ महीनों में कई शादियां हुई हैं। इसमें विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, मौनी रॉय और सूरज हैं। अब बॉलीवुड का एक और जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया है। जी हां, मिर्जापुर वेब सीरीज फेम अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) से शादी कर ली है। इस खास मौके पर कपल ने बेहद खास लोगों को ही इनवाइट किया था। विक्रांत और शीतल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
दरअसल, विक्रांत और शीतल ने बेहद सादगी भरे तरीके से शादी की है। इस कपल ने 14 फरवरी को अपने वर्सोवा वाले घर में रजिस्टर मैरिज की है। इस मौके पर विक्रांत और शीतल के परिवार वालों के अलावा दोनों के करीबी दोस्त भी मौजूद थे। रिपोर्ट की मानें तो कपल ने कुछ दिन पहले ही शादी की तारीख तय की थी। जिसके बाद आज आखिरकार दोनों ने कानूनी तौर पर एक-दूसरे को अपना हमसफर चुन लिया है।
हालांकि विक्रांत ने पिछले साल ही सोशल मीडिया पर शीतल के साथ घर में एक पूजा की तस्वीर शेयर कर ये बता दिया था कि वो उनकी बेटर हाफ है। इस फोटो में उनके साथ उनकी मां और शीतल भी बैठी नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में लिखा, ”मैं अपने मोदक और पत्नी (बेटर हाफ) के साथ।” हालांकि इसके साथ उन्होंने एक नोट में लिखा था कि अभी तक हमने शादी नहीं की है। लेकिन अब ऑफिशियली दोनों पति-पत्नी हो गये हैं।
विक्रांत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने वैलेंटाइन प्लान के बारे में बात करते हुए शीतल को लेकर कई बातें कहीं। विक्रांत मैसी और शीतल पिछले कई सालों से डेट कर रहे हैं। दोनों की सगाई दिसंबर 2019 में हुई थी। उसके बाद आज इस जोड़े ने शादी कर ली।
इसी बीच, विक्रांत मेसी की फिल्म ‘लव हॉस्टल’ का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में विक्रांत दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। लव हॉस्टल में विक्रांत के अलावा बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा की भी मुख्य भूमिका है।
‘लव हॉस्टल’ का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। ये एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है। फिल्म को शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और विजुअल फिल्म्स ने किया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!