.@lostboy54 jaise hi laute ghar, unhone #ShehnaazGill ko bataya @imrealasim ka raaz! Kya hoga ispar #HimanshiKhurana ka reaction?
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 29, 2020
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/mmSsMMAw76
विकास ने आसिम को कहा कि पहले वो बाहर के रिश्ते तोड़ दें और तभी घर में नये रिश्ते जोड़ें। यहां तक विकास ने तो शहनाज के सामने खुलासा किया कि आसिम की भी घर से बाहर गर्लफ्रेंड है जो उसके और हिमांशी के बीच ये सब देखकर काफी दुखी है। विकास के इस खुलासे के बाद शहनाज भी दंग रह गईं। विकास ने तो आसिम और पारस की भी तुलना कर दी।
Dont talk sh*t about my bro @lostboy54. Better be worried about ur love life rather than caring about my brother’s. He already scrwed ur case when u were inside the BB house , the so called mastermind of BB. Failed players and their sh*tty made up stories! #AsimRiaz #KingAsim
— umar riaz (@realumarriaz) January 28, 2020
लेकिन वहीं आसिम के फैन सोशल मीडिया पर विकास की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं। आसिम के भाई उमर रियाज ने भी ट्वीट करके ये बताया है कि विकास ये सब आसीम को नीचा दिखाने और उन्हें कमजोर करने के लिए कर रहे हैं। उमर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”विकास गुप्ता, मेरे भाई के बारे में घटिया बातें मत करो। अच्छा होगा कि तुम अपनी लव लाइफ के बारे में ध्यान दो न कि मेरे भाई की। जब तुम बिग बॉस के घर में थे, तब ही आसिम तुम्हारी हालत खराब कर चुका है, मास्टरमाइंड के तौर पर फेल हो चुके इंसान। फेल प्लेयर और उनकी गंदी बनाई गई कहानियां..”
It’s a lie. Asim’s not dating anyone outside. Just another trick to defame him.
— Shruti Tuli (@ShrutiTuli) January 29, 2020
#AsimRiaz #AsimSquad
वहीं आसिम की दोस्त श्रुति तुली जिसे विकास उनकी गर्लफ्रेंड बता रहे हैं उन्होंने भी आसीम को सपोर्ट करते हुए ट्वीट करके सच्चाई बताई है। श्रुति ने ट्वीट में लिखा, ” ये झूठ है। आसिम किसी को डेट नहीं कर रहा है। ये उसे बदनाम करने की एक और कोशिश है।”
आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स, होम डेकोर और राशि अनुसार प्रोडक्ट्स और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी… और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)