तमन्ना भाटिया ने माना है कि वो और विजय वर्मा नेटफ्लिक्स के शो लस्ट स्टोरीज 2 के शूटिंग के दौरान करीब आए थे और अब इनके फैन्स को इन्हें साथ में इसी शो को प्रमोट करते हुए देखने सुनने का मौका मिल रहा है। दोनों ने साथ में कुछ ही दिनों पहले एक फोटोशूट कराया था और अब इंटरव्यू भी दे रहे हैं। हाल ही में इंडस्ट्री के इस न्यू कपल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप की हल्की सी झलक लोगों को दी है।
ई टाइम्स के इंटरव्यू के दौरान जब तमन्ना से ये पूछा गया कि उन्हें विजय में उन्हें क्या इरिटेटिंग लगता है, तो एक्ट्रेस ने कहा, कि वो खुद विजय को इरिटेट करने के लिए कई आइडियाज़ प्लान कर रही हैे क्योंकि रियल लाइफ में विजय किसी ज़ेन जैसे हैं, वो शांति के मूरत हैं। हालांकि. जब यही सवाल विजय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तमन्ना का जिम के प्रति ऑब्सेशन बहुत इरिटेट करने वाला है।
विजय ने कहा कि “वह जुनून की तरह वर्कआउट के बारे में सोचती है। वो अपने वर्कआउट के हिसाब से दिन प्लान करती है। वो जिम जाने के लिए कम सोती है। मैं कहता भी हूं कि तुम्हें अपनी नींद पूरी करनी चाहिए, लेकिन नहीं, वो सिर्फ 4 घंटे सोती है। इसके जवाब में तमन्ना ने कहा भी कि वो बहुत खाती हैं और इसलिए उन्हें जिम जाना जरूरी है।
जब से तमन्ना ने अपने इंटरव्यू में ये माना है कि विजय उनके लिए खास हैं, तभी से ये कपल सोशल मीडिया पर भी अपने रिलेशनशिप को फ्लॉन्ट करने से पीछे नहीं हटता है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स