ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Tamannaah Bhatia And Vijay Varma

विजय वर्मा ने बताया तमन्ना की कौन सी आदत करती है उन्हें इरिटेट, कपल सेट कर रहा है रिलेशनशिप गोल्स

तमन्ना भाटिया ने माना है कि वो और विजय वर्मा नेटफ्लिक्स के शो लस्ट स्टोरीज 2 के शूटिंग के दौरान करीब आए थे और अब इनके फैन्स को इन्हें साथ में इसी शो को प्रमोट करते हुए देखने सुनने का मौका मिल रहा है। दोनों ने साथ में कुछ ही दिनों पहले एक फोटोशूट कराया था और अब इंटरव्यू भी दे रहे हैं। हाल ही में इंडस्ट्री के इस न्यू कपल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप की हल्की सी झलक लोगों को दी है।

साभार- इंस्टाग्राम

ई टाइम्स के इंटरव्यू के दौरान जब तमन्ना से ये पूछा गया कि उन्हें विजय में उन्हें क्या इरिटेटिंग लगता है, तो एक्ट्रेस ने कहा, कि वो खुद विजय को इरिटेट करने के लिए कई आइडियाज़ प्लान कर रही हैे क्योंकि रियल लाइफ में विजय किसी ज़ेन जैसे हैं, वो शांति के मूरत हैं। हालांकि. जब यही सवाल विजय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तमन्ना का जिम के प्रति ऑब्सेशन बहुत इरिटेट करने वाला है।

साभार- इंस्टाग्राम

विजय ने कहा कि “वह जुनून की तरह वर्कआउट के बारे में सोचती है। वो अपने वर्कआउट के हिसाब से दिन प्लान करती है। वो जिम जाने के लिए कम सोती है। मैं कहता भी हूं कि तुम्हें अपनी नींद पूरी करनी चाहिए, लेकिन नहीं, वो सिर्फ 4 घंटे सोती है। इसके जवाब में तमन्ना ने कहा भी कि वो बहुत खाती हैं और इसलिए उन्हें जिम जाना जरूरी है।

जब से तमन्ना ने अपने इंटरव्यू में ये माना है कि विजय उनके लिए खास हैं, तभी से ये कपल सोशल मीडिया पर भी अपने रिलेशनशिप को फ्लॉन्ट करने से पीछे नहीं हटता है।

ADVERTISEMENT
22 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT