विजय देवगकोंडा ने सारा अली खान के कंफेशन पर बहुत ही प्यारा सा रिएक्शन दिया है। दरअसल, सारा अली खान ने कॉफी विद करण में खुलासा किया है कि वह विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती हैं। अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan Season 2 Episode 7) के दूसरे एपिसोड का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें जाह्नवी कपूर और सारा अली खान साथ में काउच पर दिखाई दे रही हैं। इस दौरान फिल्ममेकर सारा से पूछते हैं कि वह अब किसे डेट करना चाहती हैं तो इस पर उन्होंने विजय का नाम लिया था।
अब आखिरकार विजय ने भी इस पर रिएक्ट किया है। दरअसल, विजय देवरकोंडा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें सारा ने विजय को डेट करने के बारे में कंफेस किया है और साथ ही उन्होंने अपनी स्टोरी में सारा के लिए एक स्वीट मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘I love how you say ‘Deverakonda’। Cutest। सेंडिंग बिग हग एंड माई अफेक्शन’।
बता दें कि 2018 में जब सारा अली खान, सैफ अली खान के साथ कॉफी काउच पर आईं थीं तो भी करण ने उनसे एक ऐसा ही सवाल किया था और इसके जवाब में उन्होंने कार्तिक आर्यन का नाम लिया था। इसके कुछ समय बाद ही कार्तिक और सारा के एक दूसरे को डेट करने की अफवाहें सामने आने लगी थीं। हालांकि, दोनों का रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया था और दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें भी आने लगी थीं। साथ ही दोनों ने कभी भी इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया।
शो के नए एपिसोड में सारा अपने एक्स के बारे में भी बात करती हैं कि लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किस एक्स के बारे में बात करती हैं। इसके अलावा सारा और जाह्नवी अपने बोंड के बारे में भी बात करते हैं।
यहां आपको ये भी बता दें कि विजय देवरकोंडा जल्द ही लिगर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म को पुरी जग्गनाध डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में अनन्या पांडे भी लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। वहीं फिल्म में केमियो में माइक टाइसन भी दिखाई देंगे। भले ही यह विजय की पहली हिंदी फिल्म है लेकिन वह तेलुगु इंडस्ट्री के काफी मशहूर स्टार हैं। उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी का ही हिंदी रीमेक कबीर सिंह बनाया गया था, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में थे और यह 2019 की उनकी हिट फिल्म थी।