विद्या बालन का बढ़ा वजन जब बन गया था नेशनल मुद्दा, कहा – अपने शरीर से हो गई थी नफरत
शरीर से हो गई थी नफरत
विद्या बालन कहती हैं, ”मैं हमेशा से चबी और हैवी वेट वाली लड़की थी। मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरा बढ़ता वजन मुझे परेशान नहीं करता है। हालांकि, मुझे इसके कारण बहुत कुछ सहना पड़ा। मुझे शुरू से ही हार्मोनल समस्याएं रही हैं। लंबे समय तक मुझे अपने शरीर से नफरत थी। मुझे लगता था कि इसने मुझे धोखा दिया है। जिन दिनों में मुझपर सबसे अच्छा दिखने का दबाव होता था, तब मैं फूल जाती थी और मुझे गुस्सा और निराशा होती थी।”
ऐसे डील किया बॉडी शेमिंग से
विद्या बालन ने बताया कि उन्होंने बॉडी शैमिंग के मुद्दे को खुद से ही डील किया। वो इस बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘मैंने खुद को प्यार करना और अपने शरीर को स्वीकारना शुरू कर दिया। लोग मुझे और स्वीकार करने लगे। उन्होंने मुझपर प्यार और तारीफ लुटाना शुरू कर दिया। समय के साथ मैंने यह मंजूर कर लिया कि मेरा शरीर ही एकमात्र चीज है, जिसने मुझे जीवित रखा है। क्योंकि जिस दिन शरीर ने काम करना बंद कर दिया, उस दिन मैं कहीं नहीं जा पाऊंगी। मैं अपने शरीर की बहुत आभारी हूं। यह मायने नहीं रखता कि मैं किस दौर से गुजरी हूं, लेकिन मैं जीवित इसी शरीर की वजह से हूं।”
अब नहीं पड़ता कोई फर्क
विद्या बालन कहती हैं कि अब उन्हें लोगों के तानों और ट्रोल करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने ये भी कहा कि लोग हमारे बालों की लंबाई, हाथों की मोटाई, कर्व्स और हाइट पर क्या-क्या कहते हैं, अब वो उसपर ध्यान नहीं देती है। वैसे आपको बता दें कि विद्या बालन ने पहले से काफी वजन कम कर लिया है। अब वो जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘शेरनी’ में नजर आने वाली हैं, जोकि इसी साल रिलीज हो सकती है।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज की मदद से आप भी अपनी त्वचा का रखें खयाल।