बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन हमेशा से ही अपने बोल्ड बयानों के लिए मशहूर सेलिब्रिटी रही हैं। फिलहाल उनकी ‘नियत’ नाम की फिल्म रिलीज हो चुकी है। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान अपने दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी स्कूल फ्रेंड्स और साथ ही पड़ोसन रह चुकी मलायका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी से जुड़े कुछ सीक्रेट शेयर किये हैं।
विद्या बालन ने अपनी बॉलीवुड जर्नी पर बात की है। उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड से पहले एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि जब वह चेंबूर में रहती थी, तब शिल्पा शेट्टी उनकी स्कूल में सीनियर थी और मलाइका अरोड़ा उनकी पड़ोसन हुआ करती थी।

मलाइका को देखने के लिए लगती थी भीड़
उन्होंने कहा कि स्कूल के समय में बच्चे मलायका की एक झलक पाने के लिए खूब शोर मचाते थे। कई लोग तो कतारों में खड़े होकर इंतजार करते थे। विद्या बताती हैं, ‘मलाइका अरोड़ा दूसरे स्कूल में थी लेकिन मुझे याद है। वह अपनी फ्रेंच भाषा की क्लास के लिए एक समय पर आती थी जो कि मेरी गली में था। सभी लड़के उस समय वहां बैठे रहते थे और मलाइका के गुजरने का इंतजार करते थे। चेंबूर ने काफी खूबसूरत लड़कियां दी है क्या कर सकते हैं।’
विद्या कहती हैं कि मलाइका उनके स्कूल के समय से लेकर अब तक बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आज भी उनके सेक्सी लुक से हर कोई वाकिफ है। सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक के तौर पर मलाइका का नाम लिया जाना लाजमी है। मलाइका की कहानी समय के बारे में है। विद्या ने उनके प्रति अपनी भावनाएं कुछ ऐसे शब्दों में व्यक्त की हैं।

शिल्पा मुझसे तीन साल सीनियर थीं
इस बार विद्या बालन ने भी शिल्पा शेट्टी को लेकर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘शिल्पा मेरी सीनियर थी। वह मुझसे 3 साल बड़ी थी। वह बहुत हॉट थी। इसके अलावा वह बास्केटबॉल प्लेयर भी थी। मुझे याद है एक दिन मेरी मां भी चाहने लगी कि मैं भी बास्केटबॉल खेलूं। उन्होंने सुबह 6:00 बजे मुझे बास्केटबॉल खेलने के लिए भेज दिया। तब इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि शिल्पा शेट्टी फिल्मों में काम कर सकती हैं। मुझे याद है, वह बहुत अच्छी थी। उन्होंने मुझे बॉल को ड्रिबल करना सिखाया था। इसके बाद मुझे लगने लगा कि मुझे सब कुछ आ गया। मैंने मां से जाकर कहा कि मैंने सब कुछ सीख लिया, कल से नहीं जाना है।’
इसके बाद शिल्पा फिल्म लाइन में आगे बढ़ती गईं। वह एक बड़ी एक्ट्रेस बन गईं। हमने कभी ज्यादा बात नहीं की। उनकी फिल्में लोकप्रिय होने लगीं। मैं उन दिनों को हमेशा याद रखूंगीं। स्कूल के दिनों का मजा ही अलग होता है।

चेंबूर से बहुत सी हॉट लड़कियां निकली हैं
विद्या बालन ने कहा, ‘चेंबूर ने बहुत सी हॉटीज को जन्म दिया है। अब इसमें मैं क्या ही कर सकती हूं।’ बता दें कि विद्या बालन की लेटेस्ट फिल्म नीयत एक मर्डर मिस्ट्री है जिसका निर्देशन अनु मेनन ने किया है। विद्या इससे पहले शकुंतला देवी में भी मधु मेनन के साथ काम कर चुकी हैं। गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा और विद्या बालन तीनों ही मुंबई के चेंबूर इलाके में रहती थी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स