ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Vidya Balan Sid Kapur

सिद्धार्थ रॉय कपूर को देखते ही फिजिकली अट्रैक्ट हुई थी विद्या बालन, खुद कहा- “प्यार नहीं लस्ट..”

विद्या बालन बॉलीवुड की उन सेलेब्स में से एक है जो अपने दिल से बात करती हैं और कुछ भी बोलने से घबराती नहीं है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म नियत को प्रमोट कर रही हैं और इसी सिलसिले में वो मीडिया से इंटरैक्ट भी कर रही हैं। विद्या ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया है कि उनकी लाइफ में सिद्धाथ उस समय आए जब वो प्यार, रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी नहीं सोच रही थी और उस समय वो प्यार को लेकर उन्होंने सीरियस होने का इरादा बदल दिया था।

Vidya Balan On Love And Lust, Relationships
साभार- इंस्टाग्राम

विद्या ने कहा कि उन्होंने खुद को कभी भी ऐसे व्यक्ति के रूप में नहीं देखा जो शादी कर सके। और यह एहसास उनके कुछ ब्रोकेन रिलेशनशिप के बाद और भी मजबूत हो गई। उन्होंने कहा, ”दरअसल, मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी, मैं आपके साथ ईमानदारी से कह रही हूं। मैंने खुद को कभी ऐसे व्यक्ति के रूप में नहीं देखा जो शादी कर सकता है। मैं किसी के साथ रहना चाहती था, लेकिन मैंने कभी खुद को शादीशुदा के रूप में नहीं देख पाती थी। लेकिन एक निश्चित उम्र में, परिणीता तब हुई जब मैं 26 साल का थी, और 30 साल की उम्र तक मैंने बहुत सारी सफलता देखी थी, और मैं इसे किसी के साथ साझा करना चाहती थी। मैंने कुछ लोगों को डेट किया लेकिन बात नहीं बनी। लेकिन मुझे अकेलापन महसूस हो रहा था। दिन खत्म होने के बाद, आप अपनी खुशी और परेशानियों को परिवार के बाहर के किसी व्यक्ति के साथ साझा करना चाहते हैं… मैंने कुछ लोगों को डेट किया, और यह अच्छा नहीं रहा। इसने वास्तव में मुझे विचलित कर हो गई और मैंने फैसला किया कि इसे भूल जाओ।विद्या पहले ये बता चुकी हैं कि उनके और सिद्धार्थ को मिलाने में करण जौहर ने क्यूपिड की भूमिका निभाई थी। 

Vidya Balan On Siddharth Roy Kapur
साभार- इंस्टाग्राम

इस इंटरव्यू में विद्या ने कहा कि जब वह सिद्धार्थ रॉय कपूर से मिलीं लो उन्हें पहली नजर में लस्ट हुआ था। विद्या सिद्धार्थ को अब तक मिले सबसे ‘अच्छे दिखने वाले आदमी’ के रूप में तो देखती ही हैं, वो अपने पति को उनके सेक्योर नेचर के लिए भी पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि मैं जितने लोगों से मिली हूं वो सबसे सेक्योर हैं, वो फेक नहीं है। विद्या ने कहा कि सिद्धार्थ ‘बहुत निजी हैं, लेकिन बहुत ऑथेंटिक भी हैं।” विद्या ने ये भी बताया कि रिलेशनशिप के लिए पहला कदम सिद्धार्थ ने ही उठाया। 

विद्या ने ये भी बताया कि सिद्धार्थ बहुत प्राइवेट इंसान हैं और अब शादी के इतने सालों बाद वो भी उनके जैसी हो गई हैं। लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि शादी के शुरुआती दिनों में वह ऐसी नहीं थीं। उन्होंने कहा, पहले जब मैं जब मैंने उनके बारे में बातें कह रही थी तो मैं भी गैलरी में खेल रही थी, मैं चीजों को सनसनीखेज बनाना चाहती थी…अब मुझे ऐसा ही लगता है। 

ADVERTISEMENT

विद्या और सिद्धार्थ ने साल 2012 में शादी की थी। 

06 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT