home / एंटरटेनमेंट
Video: आलिया भट्ट के बर्थडे पर फैंस को मिली स्पेशल ट्रीट, ‘ब्रह्मास्त्र’ से ईशा का फर्स्ट लुक आया सामने

Video: आलिया भट्ट के बर्थडे पर फैंस को मिली स्पेशल ट्रीट, ‘ब्रह्मास्त्र’ से ईशा का फर्स्ट लुक आया सामने

बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके इस स्पेशल डे पर फैंस, फैमिली और चाहने वाले उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच कुछ देर पहले डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र से उनके फर्स्ट लुक की झलक फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें रणबीर कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह सही में आलिया के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इसी बीच आलिया ने भी ब्रह्मास्त्र से अपने करेक्टर ईशा का एक वीडियो टीजर शेयर किया है।

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ फिल्म से अपने लुक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”हैप्पी बर्थडे टू मी… मैं इससे अच्छे दिन और इससे अच्छे तरीके को नहीं ढूंढ पाती, आप सभी से ईशा से मिलवान के लिए। अयान माई वंडर बॉय। आई लव यू। थैंक्यू”।

वहीं, करण जौहर ने फिल्म से आलिया का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ”माई डार्लिंग आलिया, मैं तुम्हारे लिए बहुत प्यार महसूस करता हूं और मैं इसे बहुत ही इज्जत के साथ लिख रहा हूं- तुम्हारे टैलेंट को मेरा सलाम है, आर्टिस्ट के रूप में तुम्हारी ग्रोथ और जिंदगी की हर ताल पर तुम्हारी सच्चे रहने की क्षमता की भी मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। 10 साल पहले मुझे नहीं पता था कि मैं एक दिन तुम्हें गर्व से अपना खुद का ब्रह्मास्त्र कहूंगा… मेरे प्यार का हथियार और ढेर सारी खुशहाली… हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग, हमेशा इसी तरह चमकती रहना। तुम जैसी हो वैसी रहने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं तुम्हें आज और हमेशा प्यार करूंगा… ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा 09.09.2022 हैप्पी बर्थडे आलिया भट्ट”।

बता दें कि आलिया इस फिल्म में ईशा का किरदार निभा रही हैं। 31 सेकेंड के इस टीजर में आलिया के ईशा के रूप में अलग-अलग मूड दिखाई दिए। इसमें वो बब्ली, चर्पी, खूबसूरत, फीयरलेस और डिटरमाइंड दिखाई दीं। यहां आपको बता दें कि आलिया के इस लुक में रणबीर की भी एक झलक फैंस को देखने को मिलती है।

ADVERTISEMENT
15 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text