कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी कुछ ही महीने पहले हुई है और ये दोनों जब भी साथ लोगों के सामने आते हैं तो इनकी तस्वीरें फैन्स को खुश कर देती हैं। दोनों ने भले ही अपनी शादी के पहले अपने रिलेशनशिप को लोगों की नजरों से बचाए रखा था, लेकिन अब वो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी की झलक फैन्स को देते रहते हैं।
हालांकि विक्की कैटरीना के सोशल पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं, लेकिन अब तक शादी के बाद उन्होंने कैटरीना के बारे में कुछ भी नहीं कहा था। अब विक्की ने एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना के बारे में बात करते हुए कहा है कि कैटरीना का प्रभाव उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी चीज पर पड़ता है। मैं बहुत खुशनसीब महसूस करता हूं कि कैटरीना में मुझे मेरी लाइफ पार्टनर मिली है क्योंकि वो समझदार है, इंटेलिजेंट है और कम्पैशनेट हैं। मैं हर दिन उससे बहुत कुछ सीखता हूं।
कोरोना काल के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा कि पिछले दो साल बहुत खराब थे, लेकिन उनके लिए ये दो साल खास हैं। पहले उनके परिवार में सब लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहें और इसी दौरान उनकी शादी भी हुई। मैं इसलिए भी खुश हूं कि अब फिल्मों की शूटिंग शुरु हो गई है। हाल ही में कैटरीना ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी जिसपर विक्की ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी डाला था।
कैटरीना और विक्की कुछ दिनों पहले ही साथ में वेकेशन मनाने गए थे और वहां से कैटरीना ने कई तस्वीरें शेयर की थी।