विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जब भी साथ में दिखते हैं, अपनी केमिस्ट्री से रिलेशनशिप गोल्स सेट करते हैं। दोनों ही एक्टर्स का फैशन सेंस भी जबरदस्त है और दोनों को साथ में देखना फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। हालांकि विक्की के हिसाब से कैटरीना को ऐसा नहीं लगता है और कपल के घर में एक्ट्रेस फैशन पुलिस हैं।
विक्की ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कैटरीना के बारे में बात करते हुए कहा कि कैटरीना ने उनके परिवार में फैशन पुलिस की भूमिका निभाई है। वह अक्सर उनके फैशन चॉइसेस पर सवाल उठाते हुए पूछती हैं, “तुमने ये क्या पहना है? तुमने यह क्यों पहना है?” दूसरी ओर, जब कपड़ों की बात आती है तो विक्की खुद को मिनिमलिस्ट मानते हैं और चार शर्ट, चार टी-शर्ट और चार जोड़ी डेनिम जितनी चीजें ही अपनी अलमारी में रखना पसंद करते हैं। वह इस बात पर ज़ोर देते हैं कि यही एकमात्र कपड़े हैं जो वह पहनेंगे। इसी बातचीत में एक्टर ने ये भी कहा कि पहले कैटरीना ने उनके फैशन विकल्पों को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन अब उन्होंने इस तरफ काम करना छोड़ दिया है।

काम की बात करें तो विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ पहले मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर स्क्रीन शेयर कर रही हैं।
कैटरीना कैफ के आने वाले प्रोजेक्ट्स में विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की मैरी क्रिसमस और टाइगर 3 में जोया के रूप में उनकी दोहराई गई भूमिका शामिल है, जहां वह सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ अभिनय करती हैं।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं