कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की केमिस्ट्री लोगों को हमेशा इम्प्रेस करती रही है। शादी के पहले भले ही इस कपल मे अपने रिलेशनशिप को लोगों से छुपाया था, लेकिन अब एक शादीशुदा कपल के तौर पर जहां ये दोनों अपनी तस्वीरें लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं और दोनों खुलकर एक दूसरे के लिए परफेक्ट चीयरलीडर भी बनते हैं।
हाल ही में जब कैटरीना के ब्यूटी ब्रांड को ब्रांड ऑफ द ईयर का घोषित किया गया है और इस मौके पर भी विक्की कौशल ने अपनी वाइफ की इस अचीवमेंट को लोगों के साथ खूबसूरती से शेयर किया है। एक्टर ने कैटरीना के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और साथ में सिया अनस्टॉपेबल सॉन्ग लगाया है। इसके साथ ही विक्की ने कैटरीना के पोस्ट पर भी कमेंट किया है और लिखा है, ब्रांड ऑफ द ईयर बाई दज वुमन ऑफ माइ लाइफ। एक्टर ने आगे लिखा है कॉन्ग्रैचुलेशन ब्यूटीफुल।
कुछ दिनों पहले ही कैटरीना और विक्की कौशल मालदीव में एक्ट्रेका बर्थडे और वेकेशन मना कर अपने दोस्तों के साथ वापस लौटे हैं और कपल के इस हैपनिंग वेकेशन की तस्वीरें भी हैप्पी वाइब्स से भरपूर थी।
कैटरीना कैफ की पहचान अब एक एक्ट्रेस के साथ-साथ सफल एंटरप्रेन्योर के रूप में बन चुकी है। एक्ट्रेस ने ब्यूटी वर्ल्ड में 2019 में अपना ब्रांड के ब्यूटी लॉन्च किया था और तब से ये ब्रांड मार्केट में अपनी अच्छी जगह बनाने में सफल रहा है।