अभी तक बॉलीवुड श्रीदेवी के निधन के शोक से उबर भी नहीं पाया था कि एक दिग्गज वेटरन एक्ट्रेस के निधन ने फिर से सबको शोक में डाल दिया है। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शम्मी ने लंबी बीमारी से जूझने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया है।
नहीं रहीं शम्मी आंटी
‘कुली नं.1’, ‘खुदा गवाह’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘अर्थ’ व ‘हम’ जैसी फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय से सबका दिल जीतने वाली शम्मी आंटी ने लंबी बीमारी से जूझने के बाद कल रात अपने जुहू सर्कल स्थित घर में आखिरी सांस ली। वे 89 वर्ष की थीं। वेटरन एक्ट्रेस शम्मी का असली नाम नर्गिस राबदी था पर उनके चाहने वाले उन्हें शम्मी आंटी कह कर संबोधित करते थे। उन्होंने बॉलीवुड की 200 से ज्यादा फिल्में करने के अलावा ‘देख भाई देख’, ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘ज़ुबान संभाल के’, ‘कभी ये कभी वो’ और ‘फिल्मी चक्कर’ जैसे टीवी शोज़ में भी काम किया था। वे आखिरी बार बोमन ईरानी और फराह खान की फिल्म ‘शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी’ में नज़र आईं थीं।
अमिताभ बच्चन हुए भावुक
अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड की इस दिग्गज अभिनेत्री के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने शम्मी आंटी को ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ‘शम्मी आंटी… बेहतरीन एक्ट्रेस, फिल्म इंडस्ट्री में अपना सालों का योगदान देने के बाद दुनिया से चली गई हैं। वे लंबी बीमारी से जूझ रही थीं… दुखद… धीरे-धीरे सभी जा रहे हैं।’ यह ट्वीट शेयर करने के बाद अमिताभ ने उनकी कुछ तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही लिखा कि शम्मी आंटी उनके परिवार की तरह थीं और उनका असली नाम नरगिस था।
T 2735 – Shammi Aunty .. prolific actress, years of contribution to the Industry, dear family friend .. passes away ..!!
A long suffered illness, age ..
Sad .. slowly slowly they all go away .. pic.twitter.com/WYvdhZqo8X— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 6, 2018
T 2735 – Prayers and fond remembrances for Shammi Aunty .. so dear to us as family .. lost to us today ..🙏
some early pictures as a young entrant to films .. and one with Nargis ji at an event ; Shammi Aunty’s real name was also Nargis ! pic.twitter.com/pfgzd1Tff3— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 6, 2018
अमिताभ बच्चन के अलावा ऋषि कपूर, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त, फराह खान और संदीप खोसला ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
R I P. Shammi Aunty bids good bye. pic.twitter.com/g1bagsyaSk
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 6, 2018
Shammi, aunty to me and a great actor of yesteryears passed away today. She was my mother’s dear friend and someone we all loved very much. May her soul rest in peace and her laughter and contagious smile rock the heavens. Be In peace with your friends pic.twitter.com/jFfpmUfVoP
— Priya Dutt (@PriyaDutt_INC) March 6, 2018
Our beloved ShammiAunty is no more.. most wonderful, loving n funny.. working since my dads films n i was lucky to work beside her in ShirinFarhadKiTohNikalPadi.. god bless her
— Farah Khan (@TheFarahKhan) March 6, 2018
शम्मी ने 18 वर्ष की उम्र में फिल्म ‘उस्ताद पेड्रो’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। अपने 64 साल के करियर में उन्होंने मधुबाला, दिलीप कुमार और नर्गिस जैसे वेटरन स्टार्स के साथ भी काम किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे!