वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल के ब्रेकअप की जानकारी ने फैंस को हैरान कर दिया था और केवल वरुण और दिव्या के लिए ही नहीं बल्कि दोनों के फैंस के लिए भी इससे मूव ऑन कर पाना काफी मुश्किल था। इतना ही नहीं चीजें तब खराब हो गईं जब दिव्या ने वरुण से अलग होने के केवल 9 महीने बाद ही अपूर्व पडगाओंकर से अपनी सगाई की घोषणा कर दी थी। इसके बाद फैंस को वरुण के स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी थी और फैंस सोचने लगे थे कि वह ठीक हैं भी कि नहीं। हालांकि, अब कपल को अलग हुए 1 साल से अधिक वक्त हो गया है और वरुण को दोबारा प्यार मिल गया है।
जानकारी के मुताबिक वरुण अब नितिभा कौल के साथ रिलेशनशिप में हैं और कपल ने एक क्यूट रील शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। दोनों ने तुम क्या मिले गाने पर रील शेयर की है। इसमें दोनों तुम क्या मिले गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और नितिभा, शिफॉन साड़ी में ट्वर्ल करते हुए दिख रही हैं। इंटरनेट पर दोनों की ये रील काफी सुर्खियां बटोर रही है और फैंस शांत नहीं रह पा रहे हैं। वरुण के फैंस कमेंट सेक्शन में प्यार बरसा रहे हैं लेकिन कंफ्यूज है कि आखिर ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट है भी कि नहीं। एक ने लिखा, ”शुभकामनाएं। आप दोनों की जोड़ी शानदार है। किसी की नजर न लगे”। वहीं अन्य ने लिखा, ”मैं इस जोड़ी के लिए दुआ कर रहा हूं।”
कौन हैं नितिभा कौल?

नितिभा कौल यूट्यूबर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए गूगल की मार्केटिंग टीम में अपनी हाई पेइंग जॉब को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था और वह कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। डीवा के इंस्टाग्राम पर 1 मिलिनय फॉलोवर्स हैं और साथ ही वह ब्लॉगर और यूट्यूबर भी हैं।