Video: बाहुबली एक्टर प्रभास और कृति सेनन का रिश्ता कन्फर्म, वरुण धवन ने दिया बड़ा हिंट
हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ये रील लाइफ कपल रियल लाइफ में भी साथ नजर आयेगा। कृति और प्रभास के फैन होने के नाते अगर आप इसका जवाब जानना चाहते हैं तो वरुण धवन ने ये काम बखूबी किया है। उन्होंने हाल ही में एक रियलिटी शो में इस बात को कंफर्म करते हुये एक बड़ा हिंट दिया है।
वरुण और कृति फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन के लिए ‘झलक दिखला जा..’ के सेट पर पहुंचे। वहीं वरुण ने प्रभास और कृति के रिश्ते का खुलासा किया है। यही नहीं शो में वरुण धवन ने कृति सेनन की लव लाइफ के कई राज खोले हैं। जिसके बारे में बात करते हुए, वरुण धवन ने प्रभास के साथ कृति के रिश्ते की पुष्टि की है।
ऐसे हुआ कंफर्म
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि वरुण धवन शो के जज व फिल्ममेकर करण जौहर से सवाल करते हैं कि माधुरी मैम के अलावा किसी को भी हक नहीं है कि वह इतनी खूबसूरत दिखे, चाहे वह काजोल, रानी, करीना, आलिया और दीपिका ही क्यों ना हों। तब करण आगे से सवाल करते हुए कहते हैं, इसमें कृति का नाम क्यों नहीं था। इस पर वह जवाब देते हैं, “कृति का नाम इसलिये नहीं था, क्योंकि कृति का नाम…” तब कृति वरुण को टोकती हैं, लेकिन इसके बावजूद वह कहते हैं, “किसी के दिल में है।” फिर करण एक्टर वरुण से नाम बताने के लिए कहते हैं, तो उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है कि, “एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वह इस वक्त दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग कर रहा है।” वरुण धवन का जवाब सुनकर कृति भी प्यारी सी स्माइल करती हैं और शरमा जाती हैं।
Whaaaaaaattt 😯😁🥰💖…… Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!😌😹🤔🤔. #KritiSanon #Prabhas𓃵 !! #ProjectK 🪐 pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai Kiran💕Adipurush🏹 (@Kiran2Jai) November 27, 2022
प्रभास की ओर किया इशारा
हालांकि ये पूरी तरह से साफ है कि वो कोई ओर एक्टर नहीं बल्कि वरुण तेलुगू स्टार प्रभास की ओर इशारा कर रहे थे, क्योंकि वह दीपिका पादुकोण के साथ इस समय फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वरुण धवन ने यह कहकर कृति और प्रभास के रिश्ते पर मुहर लगा दी। बता दें, कृति और प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ जल्द रिलीज होने वाली है। जिसमें प्रभास प्रभुरामचंद्र और कृति सीता के रूप में नजर आएंगे।

कृति भी दे चुकी हैं हिंट
आपको याद हो तो कृति भी इससे पहले प्रभास के साथ अपने रिश्ते का इशारा कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू के रैपिड फायर राउंड में कृति सुन ने कहा कि वह प्रभास से शादी करना चाहेंगी। सवाल था कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ और प्रभास में से वह किससे शादी करना चाहेंगी? तब कृति ने प्रभास का नाम लिया। लेकिन अब वरुण धवन के इस इशारे से प्रभास-कृति के फैंस काफी खुश हैं।
- सुहाना और सारा अली खान के ब्यूटी लुक्स में है ये 4 बातें कॉमन, यंग गर्ल्स अपने लिए करें नोट
- Mata Durga Names For Baby Girl: मां दुर्गा के नाम पर रख सकते हैं आप भी अपनी बेटी के यूनीक नाम
- दलजीत कौर ने अपनी दूसरी शादी पर लिखा इमोशलन नोट, कहा – ”सोसाइटी को न तय करने दें…”
- अदनान सामी ने शेयर किया अपना वेटलॉस सीक्रेट, सिर्फ इन 3 चीजों की मदद से घटाया था 130 किलो वजन
- नवरात्र में घर पर कर रही हैं भजन-कीर्तन तो काम आएंगे ये टिप्स