वरुण धवन और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म बवाल को प्रमोट करने में लगे हैं। फिल्म के ट्रेलर में लोगों को बॉलीवुड की ये फ्रेश जोड़ी काफी पसंद आई है। अब वरुण धवन ने बताया है कि फिल्म की शुरुआत में उन्होंने सेट पर जान्हवी कपूर को खास कारण से इग्नोर करना शुरू किया था।
वरुण धवन अपने हर कैरेक्टर के लिए प्रिपरेशन करना पसंद करते हैं और फिल्म बवाल की कहानी के लिए भी उन्होंने अपनी तरफ से कोशिश की थी। वरुण ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो फिल्म के सेट पर शुरु के लगभग एक महीने तक जान्हवी कपूर से बात नहीं करते थे और इससे जान्हवी को परेशानी भी हुई थी।
![Varun Dhawan Janhvi Kapoor As bollywood Fresh Pairing](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/07/358804471_1434660720668335_9188814106933223060_n.jpg?w=1024)
वरुण ने कहा “शुरुआत में, कम से कम पहले एक महीने के लिए जब हम सेट पर गए, मैंने इस चीज़ की कोशिश की जहां मैंने कहा कि मैं उसके साथ ज्यादा बातचीत नहीं करूंगा। क्योंकि मुझे लगा कि हम इस तरह तो दोस्त बन जाएंगे। मैंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं करने दो, और मुझे थोड़ा अलग, थोड़ा ठंडा रहने दो। मैं उसके अलावा बाकी सभी से बात करूंगा, और जानबूझकर। मुझे लगा कि इससे उसके अंदर और मेरे अंदर कुछ इमोशन नेचुरली डेवलप होगा।” उन्होंने आगे कहा, “सर (नितेश तिवारी) भी इसमें शामिल थे। और फिर आखिरकार, मैंने जान्हवी को 20 दिनों के बाद बताया। तब उसे इसका एहसास हुआ, अन्यथा उसने इसे व्यक्तिगत रूप से लिया। देखिए, मैंने यह सेल्फिश होकर किया था, लेकिन मुझे लगता है कि इससे उस समय हम दोनों को मदद मिली।
फिल्म बवाल एक ट्रैजिक लव स्टोरी है जिसमें निर्देशक ने वर्ल्ड वॉर 2 का सीन भी दिखाया है और कैरेक्टर्स के बदलते रिश्ते को इससे जोड़ा है। ये फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स