कोरोनावायरस महामारी (COVID-19) के कारण कई फिल्मी सितारों की शादी 2020 में स्टैंडस्टिल मोड पर चली गई थी। हालांकि, अब 2021 की शुरुआत के साथ एक बार फिर से सितारों ने अपनी शादी पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके साथ वो कोविड-19 से संबंधित जरूरी सावधानियों का भी ध्यान रख रहे हैं। 2021 में शादी करने वाले सितारों में से एक वरुण धवन (Varun Dhawan) भी हैं। जानकारी के मुताबिक वरुण और नताशा इसी महीने शादी कर सकते हैं।
वैसे तो नताशा और वरुण की शादी की तैयारी 2019 में ही शुरू हो गई थीं लेकिन कोविड-19 के कारण दोनों का शादी का प्लान आगे शिफ्ट हो गया है। वहीं, ताजा रिपोर्ट के अनुसार वरुण और नताशा इसी महीने शादी (Varun and Natasha Wedding) करने वाले हैं। यहां तक कि शादी के लिए अलीबाग में एक फाइव-स्टार होटल की बुकिंग भी वरुण धवन के पिता द्वारा कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार यह एक बिग फैट पंजाबी शादी होगी हालांकि, कोविड-19 के कारण शादी में केवल 200 लोगों को ही बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत में वरुण ने नताशा के साथ अपने रिश्ते को छिपा कर रखा था। हालांकि, अब वरुण कई इंटरव्यू में अपने प्यार के बारे में खुलकर बात करते हैं।
यहां तक कि एक इंटरव्यू में वरुण ने यह भी बताया था कि वह मानते हैं कि नताशा उनके लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर हैं और वो जल्द ही शादी करने वाले हैं। हाल ही में फिल्म ”कुली नंबर 1” के प्रमोशन के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा था, ”सब लोग हमारी शादी के बारे में पिछले 2 सालों से बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है। दुनिया में अभी कुछ भी स्थिर नहीं है और यदि चीजें सही हुईं तो हम इस साल शादी कर सकते हैं।”
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!