आजकल अनुष्का शर्मा फिल्म “सुई धागा” में अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस लुक में अनुष्का साधारण सी दिखने वाली सिंथेटिक साड़ी, माथे पर बिंदी और सिर पर पल्लू रखे नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा का ये लुक इतना ज्यादा फेमस हो चुका है कि सोशल मीडिया में इसे लेकर आए दिन कोई न कोई चर्चा बनी ही रहती है। अब अनुष्का के इसी लुक की लोकप्रियता को भुनाने का काम कर रही हैं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला।
‘ममता’ के लुक में दिखीं उर्वशी
हाल ही में उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें पहली नजर में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है। फोटो में उर्वशी डिट्टो अनुष्का शर्मा के “सुई धागा” के ममता वाले लुक में नजर आ रही हैं। इस फोटो में उर्वशी सिंथेटिक की साड़ी पहने, माथे पर गोल लाल बिंदी लगाए और सिर पर पल्ला रखे बैठी हैं। इंस्टाग्राम पर अपना ये फोटो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, “इंसान ख्वाहिशों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है, जो उम्मीदों से ही घायल है और उम्मीदों से ही जिंदा है।” अब उर्वशी के इस लुक के पीछे की ख्वाहिश क्या है ये तो वो ही जानें, मगर “सुई धागा” की ममता से प्रेरित इस लुक से शायद उन्हें अनुष्का जैसा अटेंशन जरूर मिल जाए।
पहली बार दिखीं इस अवतार में
अपनी हॉट अदाओं से लोगों को दीवाना बना देने वाली उर्वशी पहली बार इस तरह के अवतार में नजर आई हैं। इससे पहले उर्वशी अपनी हॉट, सेक्सी और बोल्ड पिक्चर्स ही फैंस के साथ शेयर करती थीं। उर्वशी के फैशन सेंस का भी कोई जवाब नहीं। इसके अलावा शायद ये पहला मौका है जब उर्वशी ने हिंदी में कोई कविता पोस्ट की हो।
हाल ही में उर्वशी जन्माष्टमी के मौके पर पुणे पहुंची थीं यहां उन्होंने दही हांडी के सेलिब्रेशन में भी हिस्सा लिया था। इस मौके पर उर्वशी लाइट ग्रीन साड़ी पहने और बालों में गुलाब का गजरा लगाए नजर आईं। इस लुक में उर्वशी काफी खूबसूरत लग रही थीं। आप भी देखें दही हांडी के सेलिब्रेशन का ये वीडियो…
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
सुई धागा ही नहीं अनुष्का शर्मा के ये 6 लुक्स भी हो चुके हैं काफी फेमस
सोनम कपूर या अनुष्का शर्मा, किसका ब्राइडल लुक रहा ज्यादा खूबसूरत ?
इस शादी सीजन अपनी साड़ी को दें डिफरेंट लुक, स्टाइल करें कुछ हटकर
उर्वशी रौतेला को मिला “यंगेस्ट मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन इन दि यूनिवर्स 2018” का खिताब, देखें तस्वीरें