क्रोकोडाइल नेकलेस पहनकर कान्स फेस्टिवल में पहुंचीं उर्वशी रौतेला, किसी को आई घिन्न तो कुछ ने उड़ाया मजाक
उर्वशी रौतेला उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने आउट ऑफ द बॉक्स आउटफिट्स और एक्सेसरीज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023’ की अपनी पहली फोटोज और वीडियो शेयर किए है। बता दें, 76वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023’ (Cannes Film Festival 2023) फ्रेंच रिवेरा में शुरू हो चुका है। 16 मई से इसकी शुरुआत हो गई है जिसमें देश-विदेश के तमाम सितारे पहुंचे हैं।

उर्वशी रौतेला ने ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में वॉल्यूमिनस पिंक गाउन कैरी किया। इस दौरान वो बेहद खूबसूरत नजर आईं लेकिन उनकी जूलरी की वजह से नेटिजन्स ने खूब ट्रोल किया।उर्वशी कान्स 2023 में अपने सेक्सी लुक से इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। वो लगातार दूसरे साल कान्स के रेड कार्पेट पर चलीं। उर्वशी ने 2023 कान फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह के लिए एक फ्यूशिया पिंक स्ट्रैपलेस ट्यूल गाउन चुना। उर्वशी के पिंक ट्यूल गाउन में फ्लोरल रफल्स की लेयर्ड लेयर्स नजर आ रही हैं। सिमा कॉउचर द्वारा डिज़ाइन किए गए सिज़लिंग गाउन में सजी, उर्वशी ने बेहद अतरंगी नेकपीस कैरी करके अपने लुक को सनसनीखेज कर दिया। गोल्डन ‘मगरमच्छ’ नेकलेस और कान में भी इसी के मैचिंग के रेप्टाइल्स पहने हुए थे।
एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो शेयर की, फैंस उनके लुक की बहुत तारीफ कर रहे हैं पर कुछ लोग उन्हें उनके गोल्डन ‘क्रोकोडाइल’ नेकलेस के लिए ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट की ओपनिंग…”

बेहद कीमती है ये नेकपीस
उर्वशी के ग्लैमरस गाउन से ज्यादा उनके डरा देने वाले नेकलेस की चर्चा हो रही है। हसीना की तस्वीरें और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस नेकपीस की कीमत बहुत ज्यादा थी, जबकि न ही इसमें डायमंड लगे थे और न पर्ल्स जड़े थे। उर्वशी ने कान्स रेड कार्पेट की अपनी इस अपीयरेंस को यादगार बनाने के लिए लग्जरी ब्रैंड Cartier का एक ऐसा नेकलेस पहना था, जिसे देखकर आपको डर भी लग सकता है। आप देख सकते हैं कि वह गोल्डन एलिगेटर नेकलेस पहने हुए दिख रही हैं, जिसमें दो मगरमच्छ के आकार के पीस को जोड़ा गया था।
पहले भी पहन चुकी हैं ये नेकपीस
इससे पहले भी उर्वशी ने नये साल के मौके पर भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ऐसा है क्रोकोडाइल नेकलेस पहना हुआ था। इस दौरान भी वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थी और इस बार भी।

उर्वशी रौतेला को आखिरी बार फिल्म एजेंट में अखिल अक्किनेनी के साथ देखा गया था। उर्वशी रौतेला ने खुलासा किया था कि वो जल्द ही करण जौहर की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।
- इस तरह की खुशबू वाले साबुनों को लगाने से ज्यादा काटते हैं मच्छर, Study में हुआ है खुलासा
- ये फिटनेस कोच साड़ी में आसानी से कर लेती है हर तरह का वर्कआउट, देखें वायरल Video
- शादी को लेकर शाहिद कपूर ने दिया ऐसा बयान कि हो गये ट्रोल, यूजर्स बोले – ‘असल जिंदगी में भी कबीर सिंह ही हो’
- सोनाली सेहगल की शादी की Video और Photos आई सामने, कुछ इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
- आलिया भट्ट ने शेयर की स्विमसूट में स्टनिंग Pic, एक्ट्रेस के कैप्शन से रिलेट करेगा हर एक सेल्फी लवर