भारतीय एक्ट्रेस देश को प्राउड महसूस करा रही हैं और ग्लोबल लेवल पर देश को रिप्रिजेंट कर रही हैं। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस ने पहले ही खुद के लिए ग्लोबल स्टेज पर अपनी जगह बना ली है। फिर चाहे उन्होंने फिल्म की मदद से या फिर किसी मशहूर लग्जरी ब्रांड का एम्बेस्डर बनकर ऐसा किया हो। इसी बीच अब उर्वशी रौतेला भी अपनी नई अचीवमेंट से भारत को प्राउड महसूस करा रही हैं। दरअसल, 23 अगस्त को उर्वशी ने फैंस के साथ यह जानकारी साझा कि वह पेरिस में ICC वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को पेश करेंगी।
उर्वशी रौतेला ने यह जानकारी फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने 23 अगस्त को फैंस को इतनी बड़ी जानकारी दी। पोस्ट में उर्वशी गोल्डन अटायर में नजर आ रही हैं और वह आइसीसी मेंस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पेश करते हुए दिख रही हैं। इस दौरान उर्वशी ने आइसीसी को अपना ग्रेटिट्यूड भी एक्सप्रेस किया और इस मौके के लिए धन्यवाद किया। एक्ट्रेस ने पेरिस के मशहूर आइफिल टॉवर के सामने आइसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को पेश किया।
इस खास मौके के लिए उर्वशी ने गोल्डन गाउन और गोल्डन हील्स कैरी की थी। साथ में उन्होंने डार्क लिपस्टिक लगाई थी जो उनके मोनोटॉनी आउटफिट को ब्रेक कर रही थी और इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
हालांकि, इसके बाद भी कमेंट सेक्शन में लोग एक्ट्रेस से काफी मीन तरह से पेश आते हुए नजर आए। कुछ ने उर्वशी को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं तो वहीं कुछ ने उनका मजाक भी उड़ाया। कुछ को यह भी लगा कि ये तस्वीरें असली नहीं हैं क्योंकि आइसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर नहीं किया है। वहीं कइयों ने यह भी कहा कि उर्वशी को अपने बारे में ब्रैग करने की बजाए अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करनी चाहिए।