उर्वशी रौतेला Cannes के रेड कारपेट पर बर्ड अवतार में आईं नजर, देखें Pics
आप उर्वशी रौतेला को पसंद कर सकते हैं या फिर आप उन्हें नपसंद कर सकते हैं लेकिन आप उन्हें कभी इग्नोर नहीं कर सकते हैं। डीवा फिलहाल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर एक के बाद एक क्वर्की लुक्स दे रही हैं। चाहे उर्वशी की आउटफिट च्वॉइस कितनी ही अलग क्यों न हो लेकिन अपने हर एक लुक के साथ वह हेडलाइन में जरूर आ रही हैं। अपने क्रोकोडाइल नेकलेस को लेकर काफी सुर्खियों में आने के बाद अब एक्ट्रेस बर्ड की तरह ड्रेसअप किए हुए दिखाई दीं।
उर्वशी ने कान फिल्म फेस्टिवल के पांचवे दिन क्लब जीरो की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया था और उनका आउटफिट ऑफ द डे काफी जल्दी वायरल हो गया। दरअसल, इस दौरान उर्वशी ग्रीन फैदर और सीक्विन गाउन में नजर आईं। उर्वशी का ये आउटफिट जैद नकद के स्प्रिंग समर 2023 कुटूर का हिस्सा है। इस आउटफि के साथ केप जैसी स्लीव हैं जो बर्ड की विंग्स का इल्यूजन देती हैं और उर्वशी ने अपने इस लुक को मैचिंग फेदर एडोर्न्ड हेडगियर के साथ कंप्लीट किया था।

अपने इस क्वर्की लुक के लिए भी उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं। एक ने लिखा, ”मेरी मां ने मेरे लिए 6ठी क्लास में इस तरह का आउटफिट बनाया था क्योंकि मुझे पार्टी में पैरेट बनना था। अन्य ने लिखा, प्रभू कोई इनके स्टाइलिस्ट को काम से निकालो। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यह कान्स का लुक है।”

भले ही उर्वशी को अपने इस लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है लेकिन वह फ्रेंच रेड कारपेट पर इसे पहनने वाली पहली डीवा बिल्कुल नहीं हैं। विक्टोरिया बोन्या जो रशियन एक्ट्रेस हैं उन्होंने फेस्टिवल की ऑपनिंग सेरेमनी में इसी गाउन को पहना था। एक्ट्रेस ने ये भी उर्वशी के आउटफिट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि जैद नकद ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें कोई परेशानी है यदि इंडियन एक्ट्रेस इस ड्रेस को पहनें तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

भले ही उर्वशी रोजाना ट्रोल्स का शिकार हो रही हों लेकिन इसके बाद भी उन्होंने गिव अप नहीं किया है। मुझे खुशी है कि वह क्रिटीसिज्म को अपने आप को अफेक्ट नहीं करने दे रही हैं।