फैशनिस्टा उर्फ़ी जावेद गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट प्रतीक सेजपाल के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान वह रेड ट्रेडिशनल वियर में नजर आईं लेकिन फिर भी वह अपने लुक को यूनिक ट्विस्ट देते हुए नजर आईं और कुछ ही वक्त में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस ने इस पर अपना जजमेंट देना भी शुरू कर दिया।
दरअसल, सिद्धिविनायक मंदिर में उर्फ़ी ब्राइट रेड सलवार-कमीज में दिखाई दीं, जिस पर हेवी डिटेलिंग और डिजाइन बना हुआ था। इसके साथ उन्होंने दुपट्टा भी पहना हुआ था और हाथों में आलता भी लगा रखा था। डीवा ने अपने बालों को बन में बांध रखा था और सटल मेकअप किया हुआ था। हालांकि, उनके आउटफिट ने नहीं बल्कि उनके आई मास्क ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, उर्फ़ी इस दौरान गोल्डन आई मास्क में नजर आईं, जिसे अक्सर लोग masquerade ball में पहनते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रतीक सेजपाल येलो और व्हाइट स्ट्राइप वाले ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दिए थे। दोनों ने इस दौरान पपाराजी के लिए पोज भी किया था। यहां देखें वीडियो –
लोगों ने उर्फ़ी के इस लुक पर रिएक्ट करना भी शुरू कर दिया है। एक नेटीजन ने उर्फ़ी जावेद के लिए लिखा, ”ये मंदिर आई है या किसी मास्क पार्टी में।” वहीं अन्य ने लिखा, ”सही ढंग से नहीं जा सकते क्या बप्पा के दर्शन करने”। तीसरे ने लिखा, ”अजीब-ओ-गरीब ड्रेसिंग करनी ही है… मंदिर में इस आई मास्क का क्या यूज है?” अन्य ने लिखा, ”प्रतीक को लग रहा है – यार कहां फस गया मैं”। एक ने लिखा, ”शुक्र है यहां ठीक कपड़े डाले हैं चश्मे के अलावा।”
उर्फ़ी जावेद के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ”लव सेक्स और धोखा 2” से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म को एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। वहीं प्रतीक सेजपाल आखिरी बार तमन्ना भाटिया के साथ वेब सीरीज ”आखिरी सच” में दिखाई दिए थे।