उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। यानी वह कोई बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन वह अपने स्टाइलिश फैशन की वजह से चर्चा में रहती हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर नजर डालें तो आप उनके फैशन वीडियो आसानी से देख सकते हैं। उनका फैन बेस भी बहुत बड़ा है। उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह उन चीजों से कपड़े बनाती और पहनती है जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
उर्फी जावेद हर दिन एक नया..अजीब पहनावा पहनती हैं और चर्चा में आ जाती हैं। कभी वह कैमरे के सामने टॉपलेस होकर आ जाती हैं, तो कभी अपने बदन को किसी चीज से ढकती नजर आती हैं, तो कभी उनकी ड्रेस कुछ ऐसी बनी होती है, जो आपकी सोच से भी परे होती है। उर्फी अपने जरा हट के वाले फैशनेबल स्टेटमेंट से फैंस को अपना दीवाना बना चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उर्फी के घर में भी उन्हीं की तरह उनकी बहनें और मां भी बेहद ग्लैमरस दिखती है।
जी हां, आज हम बात करते हैं उर्फी की मां की जिनका नाम जाकिया सुल्ताना है। उनकी खूबसूरती देख आप एक बार को उर्फी को भूल जाएंगे। वैसे एक नजर में आप भी उनकी फोटोज देखकर धोखा खा जायेंगे कि कहीं ये उर्फी की बड़ी बहन तो नहीं? जाकिया की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं और उनकी खूबसूरती देख आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा कि वो पांच बच्चों की मां हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी की मां का जिम वीडियो काफी वायरल हो रहा है। रील पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- ‘अपनी प्रगति पर नजर रखें.. खुद को साबित करने में समय बर्बाद न करें … ‘आप भी देखिए –
उर्फी जावेद हमेशा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं लेकिन अब उनकी मां जाकिया सुल्ताना भी इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आ रही हैं. उर्फी की मां कभी रील बनाकर अपने आउटफिट शेयर करती हैं तो कभी रील बनाकर अपनी बेटियों के साथ शेयर करती हैं।
उर्फी जावेद को मिल गया है हमसफर
सिंगल पैरेंट हैं जाकिया
आपको बता दें कि जाकिया ने अकेले अपने पांचों बच्चों की परवरिश की है। उर्फी जावेद ने यह खुलासा किया था कि बचपन में ही उनके माता-पिता अलग हो गए थे। जिसके बाद उनकी मां ने ही अपने पांचों बच्चों को पाला है। जाकिया सोशल मीडिया पर एक्टिल हैं और अक्सर अपने बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं।
OMG! अब ये क्या पहन लिया उर्फी जावेद ने, ड्रेस का प्रिंट देखकर ट्रोलर्स का चढ़ा पारा
गले में छिपकली पहन उर्फी ने स्टारकिड्स के बेस्ट फ्रेंड ओरहान के साथ दिये पोज