अगर किसी ने फैशन की दुनिया को हिलाया है तो सही मायने में वह उर्फी जावेद ही हैं। क्वर्की फैशनिस्टा अपने अलग-अलग और नए-नए फैशन लुक्स से हमेशा लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं लेकिन उर्फी ने इसकी मदद से इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाई है और इसके लिए हम उन्हें बहुत पसंद करते हैं। रेजर ब्लेड से बनी ड्रेस पहनने से लेकर, पिज्जा से टॉप बनाने तक उर्फी ने वाकई में कुछ बहुत ही अतरंगी आउटफिट्स बनाएं हैं। इसी बीच एक बार फिर उर्फी एक नए आउटफिट के साथ हम सभी को हैरान करने आ गई हैं और क्या आप गेस कर सकते हैं कि इस बार उन्होंने किस चीज से आउटफिट बनाया होगा?
अपनी DIY स्किल्स को अपग्रेड करते हुए हाल ही में उर्फी ने ब्राउन को-ओर्ड सेट में एक वीडियो शेयर किया था लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है? दरअसल, एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को लेदर हैंडबैग से बनाया है। बैग के हैंडल से लेकर जिपर और फ्रंट पॉकेट तक उन्होंने अपने मास्टरपीस का इस्तेमाल किया है। यहां देखें Video:
केवल हम ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस के फैंस भी उनकी इस DIY स्किल्स के फैन हो गए हैं। एक ने लिखा कि वह इस तरह से ड्रेस बना कर कैसे पहन सकती हैं। अन्य ने लिखा, ”ये वाकई नया है… कीप इट अप…. थोड़े बहुत इसमें बदलाव किए जा सकते हैं और फिर मैं भी इसे पहन सकता हूं।” अन्य ने लिखा, ”ये बहुत ही अच्छा इनोवेशन है… क्या आप इसे मुझे बेच सकते हैं?”


हम उम्मीद करते हैं उर्फी अपनी क्रिएटिव स्किल्स को कभी न छोड़ें।