ADVERTISEMENT
home / फैशन
उर्फी जावेद की बैंडेज से बनाई गई ये ड्रेस है Quirky और खूबसूरत, देखें Video

उर्फी जावेद की बैंडेज से बनाई गई ये ड्रेस है Quirky और खूबसूरत, देखें Video

Bigg Boss OTT स्टार उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं, जिन्हे वह खुद ही बनाती हैं। अधिकतर वह अपने Too Hot to Handle लुक्स की वजह से सुर्खियों में आती हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। सेफ्टी पिन्स,टेप और पता नहीं क्या-क्या और उसके बाद अब वह हाल ही में बैंडेज ड्रेस में नजर आईं। जी हां, हेलोवीना पार्टी के लिए उर्फी ने इस लुक को अपनाया और साथ ही इंस्टाग्राम पर एक रील भी शेयर की।

अपनी वीडियो पोस्ट के कैप्शन में उर्फी ने लिखा, उर्फी के लिए रोज ही हेलोवीन होता है। क्या आपने कभी सोचा है? बैंडेज? बिग बॉस ओटीटी सेंसेशन ने अपने इस आउट-ऑफ-बॉक्स को बैंडेज से क्रिएट किया है। उनके इस लुक पर उनके कई दोस्तों और फैंस ने कमेंट भी किए हैं।

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने DIY फैशन लुक्स के लिए काफी मशहूर हैं। वह स्टॉकिन से टॉप बना लेती हैं तो कूड़े से ड्रेस बना लेती हैं और उन्होंने अपने इस तरह के सभी लुक्स को ऑनलाइन भी शेयर किया है। 24 वर्षीय उर्फी जावेद पहली बाद 2016 में टीवी शो बड़े भइया की दुल्हनियां और फिर मेरी दुर्गा और फिर बेपन्नाह और पंच बीट सीजन 2 आदि में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उर्फी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी के में भी काम किया है।

उर्फी 2021 में बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दी थीं और वहां से उन्हें काफी पहचान भी मिली थी। इसके अलावा हाल ही में वह अंजली अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में दिखाई दी थी और उनके बर्थडे पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी।

ADVERTISEMENT
09 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT