ADVERTISEMENT
home / फैशन
Urfi Javed Viral Video

Urfi Javed Viral Video: अब ये क्या नया कारनामा कर बैठी उर्फी जावेद! यूजर्स बोले- कंघी को तो बख्श दो

उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है जो अपने स्टाइलिश फैशन की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर नजर डालें तो आप उनके फैशन वीडियो आसानी से देख सकते हैं। उनका फैन बेस भी बहुत बड़ा है। उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह उन चीजों से कपड़े बनाती और पहनती है जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। उर्फी को कई लोगों ने साम, दाम, दंड और भेद के रूप में समझाने की कोशिश की। लेकिन उन पर अपने अतरंगी फैशन रोकने का कोई असर नहीं होता है।

वहीं अब उर्फी के अतरंगी फैशन का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने जो ड्रेस पहनी है उसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं। कई लोगों ने हमेशा की तरह उर्फी की आलोचना की है। कुछ लोगों ने उर्फी के धमाकेदार अंदाज की तारीफ भी की है। नेटिज़न्स ने उनसे पूछा है कि उर्फी इतना अलग टाइप के आइडिएशन उन्हें कैसे आते हैं?

उर्फी पहले भी अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल कर फैशन के प्रति अपने जुनून को पूरा कर चुकी हैं। उर्फी ने घर में ही मौजूद चीजों जैसे चश्मे, बर्तन, मोबाइल फोन और अब यहां तक ​​कि कंघी वाली ड्रेस पहनकर यह परिचय दे दिया है कि वो कितनी क्रिएटिव हैं। उनका अनुमान सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स का ध्यान खींच रहा है।

इस रील में उर्फी अपनी छोटी बहन आसफी की अपने हाथों से बड़े प्यार से कंघी कर रही हैं लेकिन आसफी वह से उठ कर चली जाती हैं इसके बाद उर्फी को आईडिया आता हैं और एक कूल से ट्रांजीशन के बाद उर्फी कलरफुल कंघी से बानी ड्रेस में इतराती हुई नजर आती हैं। उर्फी जावेद का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी ही वायरल हो रहा हैं। इस अनोखी ड्रेस में उर्फी का लुक काफी बोल्ड और अतरंगी लग रहा है।

ADVERTISEMENT

उर्फी द्वारा ये वीडियो को शेयर करने के बाद उस पर जो रिएक्शन सामने आ रहे हैं, वो कमाल के हैं। एक ने लिखा – मैं घर पर अपनी कंघी ढूंढ रही थी। लेकिन जब मैंने उर्फी का वीडियो देखा तो हैरान रह गया। उर्फी ने मेरी कंघी ले ली। एक अन्य यूजर्स ने कहा कि उर्फी घर पर पूरे कपड़े पहने हुए हैं। मुझे नहीं पता कि जब वह घर से बाहर होती है तो ऐसा शो ऑफ क्यों करती है।’

बॉलीवुड में करने वाली हैं डेब्यू

उर्फी का इस तरह से बोल्ड और अतरंगी फैशन अब उनके लिए बेहद काम का साबित हुआ है। जी हां, उर्फी जावेद के अब बॉलीवुड डेब्यू की खबर सामने आ गई है। हमें पता चला है कि उर्फी जल्द ही एकता कपूर की मूवी से फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं। दरअसल बताया जा रहा है कि उर्फी एकता कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट लव सेक्स और धोखा 2 से कदम रखने जा रही हैं।

23 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT