उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री की सबसे सेंसेशनल सेलिब्रिटी में से एक है। वह अपने रिस्क्यू आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं और अपनी फैशन च्वॉइस से हमेशा लोगों को हैरान कर देती हैं। इसी बीच एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी फैशन च्वॉइस से लोगों को हैरान करते हुए नजर आईं। उर्फी इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड फैशन च्वॉइस के लिए बेहद मशहूर हैं और हाल ही में वह एक बार फिर शीर बोल्ड टॉप और स्कर्ट में नजर आई हैं।

दरअसल, उर्फी जावेद, स्कर्ट टॉप में नजर आई हैं। अपने आउटफिट के साथ वह मिनिमलिस्टिक ड्रेस में भी दिखाई दीं। उर्फी ने शीर टॉप पहना हुआ है, जिसमें गन्स उनके निप्पल को कवर कर रहे हैं। पैपाराजी, उर्फी जावेद की पिक्स क्लिक करना काफी पसंद करता है और उर्फी अपने सभी आउटफिट्स को कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं और इस वजह से लोगों का दिल भी जीत लेती हैं।

उर्फी ने अपने आउटफिट के साथ नथ पहनी है। सिल्वर नथ उनके फेस पर काफी अच्छी लग रही है और शीर टॉप और ब्लैक स्कर्ट को कॉम्पलिमेंट कर रही है। वहीं एक्ट्रेस ने अपने लिप्स पर बेबी पिंक लिपस्टिक लगाई है।

उर्फी जावेद के स्टाइल के बारे में सभी लोग बात करते हैं। एक ओर जहां कुछ उनके कॉन्फिडेंस और बोल्ड च्वॉइस को पसंद करते हैं तो वहीं दूसरी और कुछ उन्हें उनके लुक्स के लिए क्रिटीसाइज भी करते हैं। अपने रिस्क्यू आउटफिट्स के अलावा उर्फी जावेद हाई हील्स के लिए अपने प्यार के लिए भी जानी जाती हैं। इस बार वह पेल कलर की हील्स में नजर आईं।