उर्फी जावेद जो अपनी बोल्ड और सटोरियल च्वॉइस के लिए जानी जाती हैं, अक्सर ही शहर में नजर आती रहती हैं। उर्फी जावेद की फैशन च्वॉइस के कारण अक्सर ही लोग रिएक्ट करते हैं और ये सकारात्मक और नकारात्म दोनों तरह का होता है। डीवा अपने कपड़ों और वायरल तस्वीरों के कारण अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन अभी ऐसा लग रहा है कि अपनी फैशन च्वॉइस के कारण वह मुसीबत में फंस गई हैं क्योंकि उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट ने एंट्री देने से मना कर दिया। इस पर उर्फी ने सोशल मीडिया हैंडल पर रेस्टोरेंट को लेकर लिखा कि, ”क्या सच में मुंबई में ये 21वी सदी चल रही है?? आज मुझे एक रेस्टोरेंट ने एंट्री देने से मना कर दिया”।
उर्फी ने आगे लिखा, ”यह पूरी तरह से ठीक है अगर आपको मेरी फैशन च्वॉइस अच्छी नहीं लगती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप मुझे अलग तरीके से ट्रीट करेंगे। और अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो इसे माने भी। ऐसा नहीं कि इसकी जगह आप कोई भी बहाना बना दें”। उन्होंने जोमेटो को टैग करते हुए कहा कि वो इस मामले में देखें। इसके अलावा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी और रेस्टोरेंट के मैनेजर के बीच आर्ग्यूमेंट होता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में उर्फी कार से बाहर निकलते हुए और फिर रेस्टोरेंट की दिशा में जाते हुए नजर आ रही हैं, जहां कह दिया जाता है कि उनकी रेजरवेशन नहीं है। इसके बाद उर्फी, मैनेजर के साथ बहस करते हुए भी नजर आती हैं। मैनेजर आराम से कहते दिखते हैं कि उनकी कोई रेजरवेशन नहीं है लेकिन उर्फी उन पर चिल्लाने लग जाती हैं। वह कहती हैं, ”मेरा नाम जानते हो… उर्फी जावेद… मेरे लिए ना जगह बन जाती है, जाके देखो”। इस पर मैनेजर जवाब देते हुए कहता है कि कोई सीट नहीं है और उर्फी कहती हैं, ”ये सीट नहीं है का नाटक नहीं है, ये कपड़ों का नाटक है, ये मुझे मेरे कपड़ों की वजह से मना कर रहे हैं। सब समझती हूं मैं”। इतना ही नहीं वह मैनेजर को उर्फी जावेद हेटर भी कहती हैं।
इस पर मैनेजर परेशान हो जाता है और उर्फी को शांत होन के लिए कहता है और पैपाराजी से वीडियो न रिकोर्ड करने की रिक्वेस्ट करता है। हालांकि, इसके बाद भी उर्फी बहस करती रहती हैं। वीडियो को देख लोग सोशल मीडिया पर उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, ”यार यहां तो ओवररिएक्ट कर रही है उर्फी, बेचारा कुछ कह नहीं रहा है तो उसे लताड़ रही है। मैं मानता हूं कि कई जगह उर्फी के साथ डिस्क्रिमिनेशन हुआ होगा लेकिन ये इंसान सही लग रहा है लेकिन किसी के चेहरे से कुछ नहीं कह सकते हैं और आज उर्फी के कपड़े भी ठीक हैं।” अन्य ने लिखा ”साफ पता चल रहा है कि वह ड्रामा क्रिएट कर रही हैं और चीप पब्लिसिटी करना चाहती हैं।” तीसरे ने उर्फी की ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा, ”दशहरा तो नहीं है फिर ये रावण खुले आम कैसे फिर रहा है।”
हालांकि, इस बारे में आपका क्या कहना है?
यह भी पढ़ें:
OMG! उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड अवतार से लोगों को किया हैरान, तस्वीरों में देखें शीर टॉप में आईं नजर
उर्फी जावेद की मां खूबसूरती और फैशन के मामले में नहीं हैं उनसे कम, तस्वीरें देखकर रह जायेंगे दंग