उर्फी जावेद ने ब्लीच कर दी अपनी आइब्रो और बालों का बिगाड़ लिया लुक, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
उर्फी जावेद एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। यानी वह कोई बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन वह अपने स्टाइलिश फैशन की वजह से चर्चा में रहती हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर नजर डालें तो आप उनके फैशन वीडियो आसानी से देख सकते हैं। उनका फैन बेस भी बहुत बड़ा है। उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह उन चीजों से कपड़े बनाती और पहनती है जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
उर्फी जावेद ने फिर से एक नए मैगज़ीन शूट के साथ बोल्डनेस की सीमाओं को पार कर लिया है जिसमें उन्होंने छह अलग-अलग फैशन डिजाइनरों के डिजाइन से सजाया है। कपड़ों में अजीबोगरीब पारदर्शी कैटसूट से लेकर बेहद-उर्फी जैसे ब्रेस्टप्लेट ब्रालेट तक शामिल हैं। हालांकि, शूट में उसके चमकीले गुलाबी बाल नेटिज़न्स की नज़र में आ गए।
ट्रोल हो गया उनका लुक
लेकिन अपने फैशन सेंस से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद के नए लुक ने सभी को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में वह बिना आईब्रो के वाकई अजीब लग रही हैं। गुलाबी बाल.. काली ड्रेस और अजीब सा मेकअप वो भी बिना आईब्रो के इस बार उनका लुक लोगों काफी खराब लग रहा है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल उन्होंने ये फोटोशूट एक ब्रांड के लिए कराया है। उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने एक ब्रा पहन रखी है। इसपर डर्टी लिखा हुआ है।
बता दें इससे पहले उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वे कपड़े क्यों नहीं पहनती हैं. उर्फी ने कहा कि ‘उन्हें कपड़ों से एलर्जी है। उन्होंने दिखाया कि किस तरह कपड़े पहनने से उर्फी को एलर्जी हो जाती है।
उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आई थी। इसमें उनके अलावा और भी कई कलाकारों के अहम भूमिका थी। वह एमटीवी स्प्लिट्सविला में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। उर्फी जावेद की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है।
- शहनाज गिल और सुनील शेट्टी की थिएटर में मिलने वाले पॉपकॉर्न से जुड़ी बातचीत है मजेदार, करेंगे रिलेट
- एकदम बजट फ्रेंडली है अनन्या पांडे का DIY स्किन केयर टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
- स्मृति ईरानी को मॉडलिंग की इन Pics में मुश्किल है पहचानना, पहले ऐसी दिखती थीं केंद्रिय मंत्री
- केले से बने ये 3 हेयर मास्क करें ट्राई, बाल हो जाएंगे हेल्दी और स्मूद
- उर्फी जावेद को मिल गया है हमसफर! फोटो शेयर कर बताया रिलेशनशिप का स्टेटस