एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की नई सेंसेशन बन चुकी हैं। इंस्टग्राम पर उर्वशी आए दिन अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती रहती हैं। बाॅलीवुड में आने से पहले उर्वशी एक सुपर मॉडल भी रह चुकी हैं और अपने नाम खूबसूरती के कई खिताब कर चुकी हैं। साल 2015 में उर्वशी ने “मिस दीवा 2015” का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद “मिस यूनिवर्स 2015” में उन्होंने इंडिया को रिप्रेजेंट भी किया था। इसी को आगे बढ़ाते हुए अब उर्वशी ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है, और वो है “यंगेस्ट मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन इन दि यूनिवर्स 2018” का खिताब। ये खिताब उन्हें अंडमान एंड निकोबार आइलैंड के गवर्मेंट और टूरिज्म की तरफ से दिया गया है। आपको बता दें कि उर्वशी के नाम अब तक सबसे ज्यादा ब्यूटी पेजेंट्स जीतने का रिकॉर्ड है।
हेट स्टोरी 4 से पाई सफलता
फिल्म “सिंह साहब दी ग्रेट” से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी ने वैसे तो अब तक “सनम रे” और “काबिल” जैसी कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म “हेट स्टोरी 4” से। इस फिल्म में उनका डांस नंबर ‘आशिक बनाया आपने’ काफी पसंद किया गया था।
दुल्हन बन सबको चौंकाया
हाल ही में उर्वशी ने दुल्हन के अंदाज में अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करके अपने चाहने वालों को चौंका दिया था। दरअसल उर्वशी ने ये ब्राइडल लुक डिजाइनर विक्रम फडनीस के लिए लिया था। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे सच में उर्वशी शादी करने जा रही हों।
इंस्टाग्राम पर बिखेरती हैं जलवे
फिल्मों के साथ- साथ उर्वशी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टग्राम पर उर्वशी की एक से एक तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। वेस्टर्न वियर हो या इंडियन वियर, उर्वशी हर आउटफिट में परफेक्ट लगती हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
इन्हें भी देखें
‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन के दौरान सोनम कपूर के ये 10 डिफरेंट लुक्स बना देंगे आपको दीवाना
सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय, कांस में क्या था इन हसीनाओं के बीच कॉमन ?
तस्वीरों में देखें टीवी सीरियल्स की सीधी- सादी बहुओं का हॉट एंड सेक्सी अवतार
पोल्का डाॅट के साथ लौट आया रेट्रो लुक का फैशन, बना नए जमाने की पहली पसंद