कॉसमेटिक प्रोसीजर आज के वक्त में काफी कॉमन हो गए हैं और कई सेलेब्स अपने लुक्स को बदलने के लिए या बेहतर बनाने के लिए इस तरह की सर्जरी कराते हैं। पहले के वक्त में जो एक हश-हश सब्जेक्ट हुआ करता था, उसकी के बारे में आज के वक्त में लोग खुलकर बातें करने लगे हैं। उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर खुद की स्टोरी को शेयर किया है और साथ ही उन्होंने बताया है कि जब वह छोटी थीं तो उन्हें अपने चेहरे को लेकर किस तरह की इनसिक्योरिटी थी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह 18 साल की उम्र से लिप फिलर्स करा रही हैं और वह हमेशा ही अपने लिप्स के पतले होने को लेकर काफी कॉन्शियस रही हैं।
उस वक्त उर्फी के पास ज्यादा पैसे नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाने का फैसला किया और लिप फिलर्स ट्राई करने का तय किया लेकिन उन्हें हमेशा वो नतीजा नहीं मिला, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। उर्फी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”मुझे उन्हें डिसॉल्व कराना पड़ा और मैं बता रही हूं कि यह दर्दभरी चीज थी।” साथ ही फैशनिस्टा ने यह भी बताया कि वह ऐसा नहीं कह रही हैं कि लोगों को ये सब नहीं कराना चाहिए बल्कि वह केवल उन्हें सावधान रहने की सलाह दे रहही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ”मैं ये नहीं कह रही हूं कि लोगों को ये नहीं कराना चाहिए बल्कि मैं ये कह रही हूं कि फिलर्स और बोटॉक्स कराते वक्त सावधान रहें। मैं अभी भी लिप फिलर्स कराती हूं बस अब मैं जानती हूं कि मेरे चेहरे पर क्या अच्छा लगता है और मुझे पता है कि कम ही ज्यादा है।”
उर्फी जावेद ने अन्य सलाह देते हुए बताया कि लोग इस तरह की सर्जरी के लिए जाने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें। उन्होंने अंत में माना कि वह उन्हें फिलर्स कराने ही सलाह देती हैं, जिन्हें अपने चेहरे को लेकर इनसिक्योरिटी है। उन्होंने लिखा, ”अगर आपको अपने चेहरे को लेकर इनसिक्योरिटी है या फिर बॉडी को लेकर इनसिक्योरिटी है तो खुद से नफरत करने की जगह आप फिलर्स या फिर सर्जरी करा सकते हैं लेकिन हमेशा किसी अच्छे डॉक्टर से ही कराएं।”
उर्फी ने जिस तरह से अपनी इनसिक्योरिटी और स्ट्रगल्स के बारे में बात की है ये वाकई काबिले तारीफ है। उर्फी हमेशा ही केंडिंड और सच्ची रही हैं और वह फैंस के साथ हमेशा रिलेटेबल रही हैं। तो अगर आप किसी तरह का फेस ट्रीटमेंट या फिर सर्जरी कराना चाहते हैं तो हमेशा किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें।