आंखों के नीचे हुए काले घेरों को हटाने के लिए ये ऑर्गेनिक प्रोडक्टस हैं बेस्ट
महिलाओं और पुरुषों, दोनों के बीच आंखों के नीचे काले घेरे हो जाने की समस्या बहुत ही सामान्य है। डार्क सर्कल्स होने की वजह से आपकी उम्र अधिक लगने लगती है और कई बार डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। डार्क सर्कल्स होने का मुख्य कारण फैटिग्यू होता है लेकिन इसके अलावा भी डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण छिपे होते हैं और अधिकतर मामलों में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं होती है क्योंकि इसे दूर करने के लिए आपको मेडिकल अंटेशन की जरूरत नहीं है।
डार्क सर्कल्स होने के मुख्य कारणों में उम्र, फैटिग्यू, आंखों पर जोर पड़ना, अधिक देर तक जागना, नींद पूरी ना होना, डीहाइड्रेशन और जेनिटिकल आदि शामिल हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने डार्क सर्कल्स को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स की खास बात ये है कि इन्हें ऑर्गेनिक चीजों से बनाया गया है और इस वजह से ये आपकी आंखों और स्किन दोनों के लिए ही अच्छे होते हैं।

अंडर आई जेल
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का ये अंडर आई जेल एक सर्टिफाइड प्रोडक्ट है, जिसे प्लांट आधारित चीजों से बनाया गया है। इस ऑर्गेनिक अंडर आई जेल में ऐसी ऑर्गेनिक चीजें डाली गई हैं जो आंखों की पफीनेस, डिसकलरेशन और थकी हुई आंखों को रेजुविनेट करने का काम करती हैं। ये आपके डार्क सर्कल्स को कम करता है और साथ ही आंखों के आस-पास की फाइन लाइन्स को भी घटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले कंटेनर को ट्विस्ट करें और फिर स्टिक को आंखों के नीचे लगाएं।
5% कैफीन अंडर आई सीरम
5% कैफीन से बने इस सीरम को डार्क सर्कल्स और पफीनेस को दूर करने के लिए बनाया गया है। यह एक लाइटवेट अंडर आई सीरम है, जिसमें 5% कैफीन है जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लामेटरी प्रोपर्टी से भरपूर है और ये आपके डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद करता है और साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले डैमेज को भी घटाता है। इसमें 1% पेप्टाइड भी है जो आंखों के नीचे के काले घेरों को डिमिनिश करता है और आपके अपीरेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है।
ऑर्गेनिक इंविगोरेटिंग अंडर आई फ्लूइड
इसे 17 से अधिक चीजों से बनाया गया है और ये आपकी आंखों के नीचे के काले घेरें, पफीनेस, बैगी आइज और डल लुक को दूर करने में मदद करता है। इसमें इस्तेमाल की ऑर्गेनिक चीजें ये ध्यान रखती हैं कि आपकी आंखे नरिश्ड रहें और आपकी आंखों का डैमेज कम हो। ये आंखों को ब्राइट और काल्म करने में मदद करती है और उन्हें रेस्टिड लुक भी देने में मदद करती है। इस वजह से ये एक अच्छी अंडर आई क्रीम है।
कॉफी अंडर आई क्रीम
यह अंडर आई क्रीम आपकी आंखों को हाइड्रेट करती है और डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद करती है। साथ ही ये पफीनेस और फाइनलाइन्स को घटाने में भी आपकी मदद करती है।
आईलिफ्ट अंडर आई क्रीम
इस आई जेल के साथ अब डार्क सर्कल, पफीनेस और ड्रायनेस बीते जमाने की बात हो गई है। ये क्रीम आपकी आंखों को हाइड्रेट और नरिश करती है और साथ ही आंखों के आसपास की स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में भी मदद करती है।