ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अपने बेटे आरव से 9 महीने कोख में रखने का कर्ज़ अदा करवा रही हैं अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना

अपने बेटे आरव से 9 महीने कोख में रखने का कर्ज़ अदा करवा रही हैं अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूर हों मगर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। ट्विंकल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। परिवार संग न्यूयॉर्क और लंदन में छुट्टियां मना रही ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे आरव से उन्हें 9 महीने कोख में रखने का कर्ज़ अदा करने की बात बोली है।

ट्विंकल ने खेला ‘मदर कार्ड’

ट्विंकल ने अपनी हॉलिडे एलबम में एक और फोटो जोड़ते हुए इस पोस्ट को शेयर किया है। इस फोटो में ट्विंकल यलो कलर की छोटी सी ड्रेस पहने हैं। ट्विंकल की ये फोटो उनके बेटे आरव ने खींची है। फोटो के कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा है, “आरव को फोटो खींचने के लिए राज़ी करना भी एक कला है। मैं उसे ये याद दिलाती रहती हूं कि मैंने उसे 9 महीने तक अपनी कोख में रखा है और एक फोटो खींचकर वह मेरे कर्ज़ का छोटा सा हिस्सा अदा कर सकता है।”

इंटीरियर डिजाइनर और प्रोड्यूसर हैं ट्विंकल

साल 1995 में बॉबी देओल के साथ फिल्म “बरसात” से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली ट्विंकल ने कुछ ही फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार से शादी करने के बाद ट्विंकल फ़िल्में छोड़कर इंटीरियर डिजाइनिंग करने लगीं। आपको बता दें कि ट्विंकल का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके बैनर तले “हॉलिडे- अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी” और “पैडमैन” जैसी हिट फिल्मों का निर्माण हो चुका है।

ADVERTISEMENT

ट्विंकल ने ख़त्म की अपनी तीसरी किताब

ट्विंकल खन्ना एक अच्छी ऑथर भी हैं। कुछ समय पहले अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ट्विंकल ने लिखा था कि उन्होंने अपनी तीसरी किताब पूरी कर ली है। इससे पहले ट्विंकल की दो किताबें “मिसेज फनी बोन्स” और दि लीजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद” भी पब्लिश हो चुकी हैं।

इमेज सोर्सः Instagram

इन्हें भी पढ़ें

प्रीति ज़िंटा ने पहनी पति की गिफ्ट की हुई बिकिनी, फैंस बोले फिरंगी और सेक्सी

ADVERTISEMENT

18 साल पहले इस दिन ने बदल दी थी एकता कपूर और स्मृति ईरानी की ज़िन्दगी

टीवी एक्ट्रेस अदा खान की ये तस्वीरें देखकर आपका भी मन जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए मचल उठेगा

सोने से पहले ये काम करेंगी तो आपको मिलेगा हेल्थ और ब्यूटी का तोहफा

06 Jul 2018
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT