टीवी धारावाहिक अनुपमा (Anupama) आज के समय का सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है। अनुज और अनुपमा टीवी की दुनिया में हमारे सबसे पसंदीदा कपल हैं और फैंस को काफी अच्छे लगते हैं। अनुपमा एक ऐसा शो है जिसमें आये दिन कोई न कोई नया ड्रामा और ट्विस्ट आता ही रहता है। इसी वजह दर्शक भी शो के साथ बंधे रहते हैं। लेकिन इन दिनों अनुपमा में चल रहे ड्रामे की वजह से फैंस परेशान हो गये हैं। क्योंकि शो में माया जहां अनुपमा और अनुज कपाड़िया को अलग करने में लगी है, वहीं वनराज की बातें सुन काव्या ने भी उससे दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। अब आने वाले एपिसोड काफी धमाकेदार हो सकते हैं और यही नहीं सबके चहेते कपल अनुपमा और अनुज की जोड़ी भी टूट सकती हैं।
दरअसल, अनुपमा के सामने अनुज और माया का एक बड़ा सच सामने आने वाला है। वैसे माया पूरी कोशिश कर रही है कि अनुज और अनुपमा एक-दूसरे से अलग हो जाये और इसीके चलते अनुज अनुपमा से झूठ बोलते हैं। अनुज पिकनिक की रात किस वाली बात को पलटकर अनुपमा से झूठ बोल देता है, जिसका उसे बहुत पछतावा होता हैय़ इसके बाद अनुपमा अपने पति अनुज को गले लगा लेती है और माया उनके रोमांस में खलल डालती है।
माया जता रही है अनुज पर हक
लिविंग रूम में बैठे अनुज के हाथ में चोट होती है, जिस पर माया अपनी साड़ी के पल्लू से पट्टी की थी। अनुपमा ये देख शॉक हो जाती है। माया अनुज पर हक जताने लगती है, जिसे देख अनुपमा हैरानगी के साथ उसे निहारती है और फिर वह चुप हो जाती है।
काव्या है वनराज से परेशान
वहीं वनराज के तानों का काव्या जबरदस्त जवाब देती है। वह बा और बापूजी के सामने बताती है कि कैसे उसने अनुपमा से कहा कि वह काव्या के साथ खुश नहीं है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ नहीं पा रहा है। काव्या, बा और बापूजी से बताती है कि वनराज का मानना है कि मैं उसे खुशी नहीं दे पा रही हूं। इतना ही नहीं, काव्या वनराज को धमकी देती है कि अब वह केवल अपने बारे में सोचेगी।
अनुपमा बताएगी अनुज को वनराज की हरकतें
अनुपमा अपने पति अनुज को वनराज की हरकतें बता देती है। वह कहती है कि वनराज ने उसके वहां रुकने का, हंसने का अलग ही मतलब निकाल लिया। शो को लेकर माना जा रहा है कि अनुपमा की ये बातें सुनते ही अनुज आपा खो बैठेगा और वनराज के साथ उसकी लड़ाई हो सकती है।
काव्या बतायेगी माया का राज
वहीं काव्या भी पूरी कोशिश में है कि माया के राज का पर्दाफाश किया जाये। वो जल्द ही अनुपमा को माया के बारे में सब सच-सच बता देगी। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि शिवरात्री की पूजा में माया अनुज पर फूल फेंकती है और ये चीज काव्या देख लेती है। वह घसीटकर उसे अनुपमा की कदमों में गिराती है और कहती है कि यह तुम्हारे पति से प्यार कर बैठी है। काव्या की ये बातें सुनते ही अनुपमा का पारा चौथे आसमान पर चढ़ जाता है।
शो के ड्रामे से नाखुश हैं दर्शक
माया का राज सामने आते ही अनुपमा का अनुज पर से विश्वास उठ जायेगा। यही नहीं हो सकता है कि अनुपमा वनराज की तरह अनुज से भी धोखा मिलने की वजह से उसे छोड़ दे। आने वाले एपिसोड में जबरदस्त धमाका होने वाला है। हालांकि इस ट्विस्ट से दर्शक काफी परेशान हैं। क्योंकि शादी करने, धोखा देने और फिर रिश्ता टूटने के इस ट्रैक से फैंस अब बोर हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट करके अनुपमा शो को बोरिंग और घिसापिटा बता रहे हैं। हालांकि अब ये आगे देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा का फैसला क्या होता है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स