आजकल शो की सफलता दर्शकों से जुड़ाव और शो को मिलने वाली रेटिंग पर निर्भर करती है। अगर कोई टीवी धारावाहिक अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो यह कुछ ही समय में ऑफ एयर हो जाता है।
आये दिन अलग-अलग चैनल पर कई शोज ऐसे हैं, जिनकी शुरुआत तो बेहद धुआंधार तरीके से होती है, लेकिन कुछ ही समय में वो बंद कर दिये जाते हैं। इसके पीछे कभी अच्छी स्क्रिप्ट न होना तो कभी आपसी मतभेद का कारण होता है। कुछ ऐसा ही हुआ कलर्स पर आने वाला सीरियल ‘मोलक्की 2: रिश्तों की अग्निपरीक्षा’, जो कि अभी 13 फरवरी को ही शुरू हुआ था और एक महीने में ही अब बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि 12 मार्च को इसका आखिरी एपिसोड शूट हुआ है।
यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित धारावाहिक है। इस शो में विधि यादव, आशीष कपूर, पियाली मुंशी और भाव्या सचदेवा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
‘मोलक्की 2’ के बंद होने की वजह
मोलक्की: रिश्तों की अग्निपरीक्षा’ का पहला सीजन काफी अच्छा रहा था। लोगों ने उसकी कहानी को खूब पसंद किया था। शायद इसी वजह से इसको नए कलेवर के साथ पर्दे पर उतारा गया। एक मीडिया हाउस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरियल के बंद होने के पीछे की वजह चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच हुआ क्लैश है। सूत्रों के मुताबिक, शो को कम रेटिंग के कारण बंद कर दिया गया है। यह प्रोग्रामिंग चेंजेस के कारण भी है। वहीं दूसरी तरफ ये भी बताया जा रहा है कि चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच कई बार झड़प हुई है। चैनल पर मौजूदा समय में पांच शो ऑन एयर हैं और एक और लाइन अप है। इसके अलावा, प्रोडक्शन हाउस नेटवर्क से और बजट मांग रहा था। ऐसे में रातोंरात इस फैसले को बदल लिया गया।
कास्ट और क्रू मेंबर्स हैं निराश
शो के लीड एक्टर आशीष कपूर ने इन खबरों पर रिएक्शन देने से मना कर दिया. वहीं, ‘मोलक्की 2’ से डेब्यू करने वाली लीड एक्ट्रेस विधि यादव ने इसकी पुष्टि कर दी है। धारावाहिक के यूं रातोंरात बंद होने से विधि को गहरा झटका लगा है। उन्होंने कहा, “यह छोटा लेकिन खूबसूरत अनुभव था. मुझे इस शो से काफी कुछ सीखने को मिला। यह एक अचानक आई खबर थी, जिसने सभी को चौंका दिया था। हम सब निराश हैं। बेशक मैं और कई स्टार्स शूट के आखिरी दिन रो भी पड़े थे।”
दूसरे शो ने ले ली जगह
बता दें कि ‘मोलक्की’ के पहले सीजन ने 322 एपिसोड्स पूरे किए थे और साल भर से ज्यादा पर्दे पर राज भी किया था। अब जब इसका दूसरा सीजन ऑफएयर हो रहा है तो इसकी जगह पर टीवी धारावाहिक ‘दुर्गा और चारू’ इस स्लॉट में चलाया जाएगा। खैर, इसमें कोई शक नहीं है कि फैंस शो के ऑफ एयर होने की खबर से परेशान हैं और सीरियल और उसके किरदारों को मिस करने वाले हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स