साल 2020 एंटरटेनमेंट जगत के लिए कई बुरी खबरें लेकर आया है। जहां इंडस्ट्री और फैन्स अब तक फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन की खबर से उबर नहीं पाए हैं, वहीं अब छोटे पर्दे से एक और बुरी खबर आ रही है। छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर समीर शर्मा ने सुसाइड कर लिया है।
नहीं रहे समीर शर्मा
टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ और ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम एक्टर समीर शर्मा (Samir Sharma) के निधन की खबर ने सबको चौंका दिया है। शुरुआती जांच में मामला सुसाइड (suicide) का लग रहा है। पुलिस अभी जांच कर रही है और उसके बाद ही सुसाइड की वजहों का पता चल सकेगा। 44 वर्षीय समीर शर्मा मुंबई के मलाड मे स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे और नाइट ड्यूटी वाले गार्ड ने उनकी बॉडी को फंदे से लटकते हुए देखा था। पुलिस को इन्फॉर्म करने के बाद दरवाजा खोला गया तो उनकी बॉडी किचन की सीलिंग से लटकती हुई पाई गई।
देर से मिली खबर
दिवंगत एक्टर समीर शर्मा की बॉडी देखकर पुलिस का अनुमान है कि उनकी मौत 2-3 दिन पहले हुई होगी। दरअसल, समीर की बॉडी डीकंपोज्ड हालत में मिली है और उनके फ्लैट से काफी बदबू भी आ रही थी। पूरे फ्लैट को सर्च कर लिया गया है मगर फिलहाल कोई सुसाइड नोट हासिल नहीं हुआ है। ऐसे में मौत की असल वजह जानना बेहद मुश्किल है। मौजूदा हालात को देखते हुए उनके सुसाइड के पीछे फाइनेंशियल क्राइसिस को ही प्रमुख वजह माना जा रहा है। समीर फरवरी में ही इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे।
सोशल मीडिया पर मिला पोस्ट
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर समीर शर्मा के नाम का एक अकाउंट है। यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है मगर माना जा रहा है कि यह उन्हीं का पर्सनल अकाउंट था। कुछ दिनों पहले समीर शर्मा ने इसी अकाउंट से एक बेहद भावुक और मरमस्पर्शी कविता शेयर की थी।
फिलहाल समीर शर्मा टीवी सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में शौर्य माहेश्वरी का किरदार निभा रहे थे। इससे पहले भी वे कई टीवी सीरियल्स के अलावा बॉलीवुड फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में भी नज़र आ चुके हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे!
POPxo के साथ घर बैठे सीखें नई स्किल्स। तो तैयार हो जाइए ऐप के #POPxoLive पर हमारे टैलेंटेड होस्ट को जॉइन करने के लिए। डाउनलोड करें POPxo ऐप और पढ़िए स्टोरी, देखिए वीडियो और सीखिए कुछ नया…