सोनू सूद
You, take REST.
— sonu sood (@SonuSood) April 27, 2021
Let me handle the TEST.
Launching FREE COVID HELP with @HealWell24 @Krsnaa_D@SoodFoundation pic.twitter.com/TXDEp5jRAc
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu sood) पिछले साल 2020 में भी कोरोना काल के दौरान मददगारों के मसीहा बनकर सामने आये थे। इस साल भी वो लगातार जरूरतमंदों की मदद करते नजर आ रहे हैं। सोनू सूद ने कोविड-19 से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ‘फ्री कोविड हेल्प’ भी लॉन्च किया है। उन्होंने खुद अपने फोन के स्क्रीन को शेयर कर दिखाया है कि उन्हें कितनी तेजी से देशभर के लोगों की ओर मदद की मांग को लेकर मेसेजेज आ रहे हैं। उन्होंने टेलीग्राम पर सारे देश को एकसाथ जोड़ने की योजना बनाई है। वह एक ट्वीट पर लोगों के लिए जरूरत के हिसाब से चीजों का इंतजाम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
पिछले दिनों में कोरोना से जंग जीतने के बाद अक्षय कुमार ने भी लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाकर उनकी जान बचाने का फैसला लिया है। अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लोगों की मदद के लिए करीब 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फैसला किया है. और इसके लिए वो एक पंजीकृत एनजीओ की तलाश कर रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी थी।
Every help in this gloom comes as a ray of hope. Thanks a lot @akshaykumar for committing Rs 1 crore to #GGF for food, meds and oxygen for the needy! God bless 🙏🏻 #InThisTogether @ggf_india
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 24, 2021
वहीं इससे पहले अक्षय ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन को एक करोड़ रुपए दान किए थे। इसके बाद खुद गौतम ने ट्विटर पर अक्षय कुमार को धन्यवाद भी दिया था।
किरण खेर
With hope and prayers in my heart, I am donating Rs. 1 crore from MPLADS to the PGI Chandigarh towards the immediate purchase of ventilators for COVID-19 patients. I stand solidly with #MyCity #MyChandigarh #MyPeople @MoHFW_INDIA @BJP4India pic.twitter.com/HXVk0Y8zDH
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) April 27, 2021
इस समय खुद कैंसर जैसी बीमारी की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहीं एक्ट्रेस और लोक सभा की सदस्य किरण खेर लोगों की मदद के लिये आगे आई हैं। किरण खेर ने MPLADS (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डिवलपमेंट) स्कीम के तहत चंडीगढ़ पीजीआई को 1 करोड़ रुपए दान दिये हैं। ताकि फौरन लोगों तक वेंटिलेटर्स और जरूरी सामान पहुंचाया जा सके।
भूमि पेडनेकर
For all those reaching out for help please send in this format :
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 23, 2021
Patient Name-
Age-
Gender-
Hospital (if admitted)-
Blood group –
Blood bank name (plasma)-
HRCT-
SP O2-
Requirement-
City-
Contact-
Other info-
This makes it quicker for us to help find resources.#covidwarrior
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाने का जिम्मा उठाया है। वह लगातार सोशल मीडिया पर जरूरतमंद लोगों की डीटेल्स शेयर कर रही हैं ताकि ऐसे उन तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके।
गुरमीत चौधरी
I have decided I will be opening ultra modern 1000 bed hospital in Patna and Lucknow for the common man. Followed by other cities. Need your blessings and Support. Jai Hind. Details will be shared soon.🙏🙏#CovidIndia #CovidHelp
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) April 25, 2021
कोविड के इस माहौल के बीच टीवी की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभा चुके एक्टर गुरमीत चौधरी भी आम जनता की मदद के लिए मैदान में उतर आये हैं। कोविड मरीजों के लिए 1000 अल्ट्रा अडवांस हॉस्पिटल बेड्स खोलने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत वे पटना और लखनऊ से कर रहे हैं। आगे और भी शहरों में गुरमीत चौधरी इस काम को आगे बढ़ाएंगे
सलमान खान
Big thank you @AUThackeray ji @BeingSalmanKhan bhai for making this possible as team @yuvasenabandraw for reaching out our Frontline force… means a lot when bhai comes to keep a check on the supply and motivate the team to reach out to one and all..Jai Hind !!! Jai Maharashtra pic.twitter.com/MNkk6JcbGn
— Rahul.N.Kanal (@Iamrahulkanal) April 25, 2021
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने एक बार फिर से कोरोना काल में मदद का हाथ बढ़ाया है। बीते दिन उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खाना पैक कराते नजर आ रहे थे। सलमान अपने फाउंडेशन के तहत इनको खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा
My heart breaks. India is suffering from COVID19 & the US has ordered 550M more vaccines than needed @POTUS @WHCOS @SecBlinken @JakeSullivan46 Thx for sharing AstraZeneca worldwide, but the situation in my country is critical. Will you urgently share vaccines w/ India? #vaxlive
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 26, 2021
हालांकि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा भारत में नहीं है लेकिन उन्हें अपने देश को इस हालात में देखकर बेहद अफसोस हो रहा है। प्रियंका चोपड़ा ने ग्लोबल पैमाने पर राहत के लिए आगे आने की अपील की है. प्रियंका ने एक वीडियो पोस्ट कर दुनियाभर के लोगों को संदेश दिया है और मदद की गुहार लगाई है। प्रियंका ने बताया कि वह खुद भी आर्थिक मदद के लिए कोशिश में जुटी हुई हैं. उन्होंने आगे लिखा, ”कृपया डोनेट कीजिए. निक और मैं पहले से ही मदद कर रहे हैं अपना योगदान जारी रखे हैं।
तापसी पन्नू
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!